श्री कृष्ण की बाल लीलाओं के दर्शन करा कालिया का मर्दन करते हुए गोवर्धन पूजा के साथ परिक्रमा करवाईं।

Shares

भागवत कथा का पांचवां दिन

श्री कृष्ण की बाल लीलाओं के दर्शन करा कालिया का मर्दन करते हुए गोवर्धन पूजा के साथ परिक्रमा करवाईं।

धर्म ही परमात्मा का स्वरूप होकर तारणहार है – कोश्लेन्दृ जी महाराज।

सिंगोली/ नगर में तिवारी एवं बिल्लु परिवार द्वारा आयोजित भागवत कथा ज्ञान गंगा महोत्सव के पांचवें दिन भागवताचार्य श्री कोश्लेन्दृ जी महाराज ने बहुत ही सुन्दर और रोचक तरीके से कथा का श्रवण भक्तों को कराया। कथा के पांचवें दिन बोलते हुए महाराज श्री ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का बहुत ही सुन्दर चित्रण अपने शब्दों में करते हुए प्रभु की बाल लीलाओं को बताया तथा भगवान शिव को भी नारायण के बाल स्वरूप के दर्शन कराते हुए पूतना के पापो का अंत एवं उसके वध का वर्णन सुनाकर प्रभु के साक्षात दर्शन कराएं, कथा में भगवान श्री कृष्ण का गोपियों ओर ग्वालों के संग खेलते हुए समुद्र में कालिया का मर्दन कर उसके मद के अंत का बहुत रोचक प्रसंग सुनाया। कथा को आगे बढ़ाते हुए महाराज ने प्रकृति का महत्व को समझाते हुए गोवर्धन पर्वत की महिमा बताई ओर विपदा आने पर गोवर्धन पूजा करवाते हुए गोवर्धन की परिक्रमा भी करवाई गोवर्धन पूजा के समय भगवान का श्रीनाथ जी के रूप में दर्शन की झांकी सजाई गई ओर बाल रूप में श्रीनाथ जी के दर्शन भक्तों को करवाएं जिससे भक्तों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
आज कथा की शुरुआत तिवारी एवं बिल्लु परिवार के वरिष्ठो के अलावा अरविंद तिवारी एवं रवि बिल्लु मित्र मंडल के साथियों ने व्यासपीठ की पूजा अर्चना कर भागवताचार्य श्री कोश्लेन्दृ जी महाराज का स्वागत अभिनन्दन किया साथ ही आयोजन करने वाले तिवारी एवं बिल्लु परिवार के वरिष्ठो के साथ अरविंद तिवारी एवं रवि बिल्लु का भी स्वागत अभिनन्दन किया। इनके अलावा भाजपा जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम वरिष्ठ अभिभाषक हरिप्रसाद जोशी ने भी व्यासपीठ की पूजा की

बाल गोपाल की रांगोली रही आकर्षण का केंद्र

सिंगोली नगर का गौरव होकर रांगोली के क्षेत्र में अपने झण्डे देशभर में गाड़ने वाली बहु विनिता ने लगभग 12 घण्टे की अथक मेहनत कर भगवान श्री कृष्ण का बाल चित्र रांगोली के माध्यम से बनाया जो पुरे दिन आकर्षण का केन्द्र रहा। बहु विनिता की कला से प्रभावित होकर भागवताचार्य श्री कोश्लेन्दृ जी महाराज ने विनिता ओर मोनू का स्वागत कर उपारणा ओढ़ाया ।

गोवर्धन पूजा के साथ लगाया छप्पन भोग।

कथा के पांचवें दिन कृष्ण बाल लीला, कालिया मर्दन, के साथ गोवर्धन पूजा कर भगवान श्री नाथजी के छप्पन भोग लगाया।
श्री हरिप्रसाद जोशी जावद
श्री राजेश चौकसे ,शैलेश पाठक, संजय त्रिपाठी इंदौर
हरीश पंचोली चित्तौड़
गोपाल जी धनोरा
अशोक श्रोती
प्रहलाद जी अरुण जी भानपुरा
रामनारायण शास्त्री खानपुर
उमेश जोशी बिजोलिया
लादू लाल देराश्री बिजोलिया
अनुपम जोशी अहमदाबाद
राजेंद्र पंचोली भीलवाड़ा
हरिशंकर जोशी भवानी मंडी
राहुल व्यास चित्तौड़
नरेंद्र शर्मा
दीपांशु शर्मा बेगू
भारत नोशालिया
रामेश्वर जी रावतभाटा ने परिजनों के साथ भागवत जी की पूजा कर आरती की।

ये भी पढ़े – निम्बाहेड़ा कृषि उपज मंडी में कल शनिवार को मूंगफली का नीलामी कार्य बंद रहेगा।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment