मन्नत पूरी होने पर की मोड़ी माता मन्दिर तक लौटन यात्रा पूरी

Shares

मन्नत पूरी होने पर की मोड़ी माता मन्दिर तक लौटन यात्रा पूरी

मोड़ी :- ग्राम के समीपवर्ती में स्थित आरोग्य स्थल श्री महामाया मोड़ी खेड़ामाता का सुप्रसिद्ध मन्दिर वैसे तो काफी विख्यात है यहां प्रतिदिन कही दूर दूर से दर्शनार्थि दर्शन करने को लेकर माता की नगरी में पहुँचते है और मत्था टेक माता रानी का आर्शीवाद भी लेते है । और अपनी कही तरह तरह की बीमारियों और परेशानियों की अर्जी भी लगाते है जिससे माता रानी उनकी अर्जी स्वीकार कर बीमारियों और बिगड़े हुये कार्यो को जल्दी ही सवार देती है । जिसके चलते ग्राम मोड़ी के भगतराम राठौर के सुपुत्र राजू राठौर ने भी माता रानी से अपनी एक अर्जी लगाई थी जो कि माता रानी ने कुछ ही दिन में अर्जी स्वीकार कर बिगड़े कार्य को सवार दिया जिसके चलते ग्राम मोड़ी के राजू राठौर (राठौर टेंट हाऊस ) ने अपनी मन्नत पूरी करने के लिये ग्राम मोड़ी से शनिवार प्रातः काल मे डी. जे. पर माता रानी के भजनों के साथ ही लौटन यात्रा प्रारंभ की जो परिवारजनो एवं ग्रामवासियो द्वारा भी नाचते गाते हुये माता रानी के जयकारे लगाते हुये लौटन यात्रा मोड़ी माता मंदिर पर पहुची जहां आरती कर प्रसाद वितरण किया गया । साथ ही ग्रामीणों ने यह भी बताया है कि यहां का बावड़ी का जल अति चमत्कारी है जिससे लखवा ग्रस्त एवं हवा के चक्कर जैसे हाथ पेर काम न करना और उठने बैठने में परेशानी आना आदि प्रकार की ग्रसित बीमारियों पर मरीजो के शरीर पर प्रतिदिन आरती के पश्चात बावड़ी का जल लगाने एवं नहलाने से लखवे की बीमारी सहित कही प्रकार की बीमारिया खत्म हो जाती है और साथ ही बीमारी से ग्रसित रोगी भी कुछ ही दिनों में निरोगी होकर बिल्कुल स्वस्थ हो जाता है।

अंकित जैन मोड़ी

ये भी पढ़े – महाशिवरात्रि पर निकली लाव लश्कर के साथ शिव जी बारात शिवजी पार्वतीजी को साथ ले नगर भ्रमण को भक्तों का हाल जानने पहुचे उमड़ा जन सैलाब

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment