जावद कॉलेज में अकादमिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न

Shares

जावद कॉलेज में अकादमिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न

नीमच , शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय जावद में उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार महाविद्यालय के भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ द्वारा 19 नवंबर 2024 से तीन दिवसीय अकादमिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, एकल गायन प्रतियोगिता एवं समूह गायन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तीसरे एवं अंतिम दिवस पुरस्कार वितरण किया  गया। 

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्ज्वलन से हुई। कार्यक्रम की सूत्रधार डॉ. संध्या डूंगरवाल ने कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आर.सी.मेघवाल, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अभिषेक शर्मा एवं भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. कविता शर्मा ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान किये। इसके साथ ही प्रतियोगिताओं के समस्त प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अंत में डॉ. आर.के.पेन्सिया ने आभार प्रदर्शन किया। इस मौके पर महाविद्यालयीन स्टाफ तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

ये भी पढ़े – बाइक सवार के आगे गाय आने से अनियंत्रित होकर गिरा युवक, गंभीर चोट लगने से मौत

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment