सीतामऊ में 30 जनवरी से होगा तीन दिवसीय साहित्य महोत्सव का आयोजन

Shares

सीतामऊ में 30 जनवरी से होगा तीन दिवसीय साहित्य महोत्सव का आयोजन

लदूना तालाब स्थित सेवाकुंज परिसर से की गई विधिवत शुरुवात

500 आकाशदीपों से जगमगाएगा लदूना तालाब सेवाकुंज

शुभंकर मटरू मगरमच्छ का अनावरण किया गया

मंदसौर – सीतामऊ में 30 जनवरी से तीन दिवसीय सीतामऊ साहित्य महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। जिसकी आज विधिवत शुरुवात लदूना तालाब स्थित सेवाकुंज परिसर से शुभंकर मटरू मगरमच्छ का अनावरण कर की गई। 500 आकाशदीपों को आकाश में उड़ाए गए। जिससे सेवाकुंज परिसर जगमगा उठा। अपनी साहित्यिक विरासत को लेकर प्रसिद्ध छोटी काशी नगरी सीतामऊ अपनी वैभवशाली संस्कृति का गान करेगी। साहित्य, कला एवं दर्शन क्षेत्र से जुड़ी देश की जानी मानी हस्तियों की उपस्थिति में मुख्य आयोजन 30, 31 जनवरी व 1 फरवरी को सीतामऊ में होगा। जिसमें विभिन्न क्षेत्र में कार्यरत देश की प्रमुख हस्तियां इसमें शामिल होंगी। आयोजन को यादगार बनाने के लिए तीन दिवसीय कार्यक्रम में अलग-अलग दिन कई विधाओं से जुड़े रुचिकर कार्यक्रम भी किए जाएंगे। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, सुवासरा विधायक श्री हरदीप सिंह डंग, स्थानीय जनप्रतिनिधि, एसडीएम श्रीमती शिवानी गर्ग, जिला अधिकारी विकासखंड स्तरीय अधिकारी, बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद थे।

सीतामऊ साहित्य सम्मेलन के माध्यम से क्षेत्रवासियों को पुनः एक बार सीतामऊ की ऐतिहासिक, भौगोलिक, सांस्कृतिक समृद्धता का परिचय करवाया जाएगा। आम तौर पर बड़े शहरों में आयोजित होने वाले इस तरह के कार्यक्रम को पहली बार जिले के सीतामऊ नगर में किया जा रहा हैं। जिसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। ऐतिहासिक क्षेत्र में हस्तलिखित जानकारियां, ताम्रपत्र जैसी बहुमूल्य ऐतिहासिक विरासत सीतामऊ क्षेत्र में उपलब्ध हैं। इसका अध्ययन एवं रिसर्च करने देशभर के विद्यार्थी यहां आते हैं ऐसी कई ऐतिहासिक, भौगोलिक एवं सांस्कृतिक विशेषताएं सीतामऊ क्षेत्र में मौजूद हैं जिनका उल्लेख इस साहित्य महोत्सव में किया जाएगा। सीतामऊ नगर को इस आयोजन के दौरान आकर्षक रूप से साज-सज्जा की जा रही हैं।

ये भी पढ़े – जिला चिकित्सालय में विधायक सुविधा केंद्र का आज शुभारंभ किया विधायक विपिन जैन ने

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment