कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने मनाया अबकी बार 400 पर के संकल्प के साथ भाजपा का स्थापना दिवस

Shares

कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने मनाया अबकी बार 400 पर के संकल्प के साथ भाजपा का स्थापना दिवस

नीमच-भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालंटियर भाजपा) के द्वारा नया बाजार भौजू चौराहा पर क्षेत्र के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर भाजपा की रीति नीति व कई सारी वर्तमान और पूर्व की योजनाओं की जानकारी से अवगत करा मतदान करने के लिए प्रेरित कर पटाखे फोड़,मिठाई बांट भारत माता की जय घोष के साथ भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया साथ ही उन सभी महान संस्थापक, सदस्यों, नेताओं और करोड़ों कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त किया जिनके अमूल्य त्याग प्रेरणादायी नेतृत्व और कठिन परिश्रम से आज भाजपा को न सिर्फ विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने का गौरव प्राप्त हुआ है बल्कि यह भारतीय संस्कृति, सर्व समावेशी सामाजिक चेतना और विकासोन्मुखी, राजनीति का पर्याय बन चुकी है !

इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालंटियर भाजपा) राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार, जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद वार्ड नंबर 08), समाजसेवी चंद्रप्रकाश (मोमू) लालवानी, महामंत्री समरथ राठौर, सहसचिव शफीक कुरैशी, प्रचारक दिलीप लालवानी, संगठन मंत्री रोहित माली, सह-सचिव मनोहर केथवास, नगर सचिव जयराम दासानी, प्रभारी मुकेश शर्मा, ठाकुर सज्जन सिंह वाघेला, यशवंत बागड़ी, रमेश खोकरिया, बबलू यादव ढोल, केवल, साहू पंकज बदलानी, अभिषेक पगारिया, बंटी यादव, धर्मराज खोकरिया, मुकेश देवड़ा, रोहित जायसवार आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े – अरूण यादव मिशन विश्व गुरु जिला नीमच के मीडिया प्रभारी मनोनीत

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment