जीरन मारु औदिच्य जोधपुरा ब्राह्मण समाज जनों ने विधायक परिहार को साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया।

Shares

जीरन मारु औदिच्य जोधपुरा ब्राह्मण समाज जनों ने विधायक परिहार को साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया।

जोधपुरा ब्राह्मण समाज जीरन द्वारा आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे क्षेत्र के विधायक दिलीप सिंह परिहार का समाज जनों द्वारा भव्य स्वागत सत्कार किया गया।विधायक परिहार ने समाज जनों के एक छोटे से आमंत्रण पर अपने अमूल्य समय में से समय निकाल कर आमंत्रण को स्वीकार कर कार्यक्रम के आतिथ्य को स्वीकार किया। विधायक दिलीप सिंह परिहार ने मारू औदिच्य जोधपुरा ब्राह्मण समाज के धर्मशाला के नवनिर्माण व जीर्णोद्धार के लिए आर्थिक रूप से समाज को जो सहयोग प्रदान किया उसके लिए सभी समाज जनों ने विधायक परिहार को सहसम्मन धन्यवाद कर अभिवादन किया। विधायक परिहार ने अपने उदभोदन में कहा कि आगे भी समाज को सहयोग मिलता रहेगा। कार्यक्रम में विधायक दिलीप सिंह परिहार ब्राह्मण समाज के गौरव राकेश भारद्वाज नगर परिषद उपाध्यक्ष मुकेश राव तावरे,भाजपा मण्डल अध्यक्ष मधुसूदन राजोरा, ब्लाक कॉंग्रेस अध्यक्ष विनोद दक, भाजपा नगर अध्यक्ष राजू मुकाती , भादवामाता ब्राह्मण समाज धर्मशाला अध्यक्ष रघुवीर शर्मा,समाज सेवी व जिला अध्यक्ष उमेश शर्मा ,शुभम शर्मा , लक्ष्मण सिंह भाटी किशन अहिरवार ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश शर्मा की उपस्थिति में स्वागत सत्कार किया गया। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ जनों व दानदाताओं का अतिथियों द्वारा पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया। वही समाज के प्रतिभावान छात्र आशुतोष शर्मा अवध शर्मा का एम बी बी एस चिकित्सा महाविद्यालय में चयनित होने पर व प्रियांशी शर्मा प्रकाश भट्ट के 12 वी में सर्वाधिक अंक 95 % प्राप्त करने पर विधायक परिहार द्वारा सम्मनानित किया गया। कार्यक्रम में सभी समाज जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुनील शर्मा ने किया आभार वरिष्ठ अध्यापक दिनेश शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया।

ये भी पढ़े – सांसद सुधीर गुप्ता ने बाजार में घूमकर भाजपा के सदस्यता अभियान के तहत लोगों को बनाया भाजपा के सदस्य

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment