फिजिकल  तैयारी करवाई, 36 युवाओं ने सफलता पाई

फिजिकल  तैयारी करवाई, 36 युवाओं ने सफलता पाई

मंदसौर

Shares

फिजिकल  तैयारी करवाई, 36 युवाओं ने सफलता पाई

क्षत्रिय सहयोग संस्थान मंदसौर की अनूठी पहल

मंदसौर (नि. प्र.) समाजसेवी संस्था क्षत्रिय सहयोग संस्थान मंदसौर में मिशन प्रहरी योजना अंतर्गत समाज के युवाओं का रजिस्ट्रेशन करके पिछले 1 वर्ष से फिजिकल की तैयारी करवाई और समय-समय पर मॉनिटरिंग की तत्पश्चात समाज के 70  में से 36 युवाओं ने सफलता प्राप्त की। सभी 36 युवाओं का सम्मान समारोह मंदसौर कॉलेज ग्राउंड में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि  , सेवा निवृत जज श्रीरघुवीर सिंह ,पुलिस आर. आई.श्री तोमर,वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम  बटवाल, अनूप सिंह  भदोरिया कॉलोनाइजर,  संस्थान के संरक्षक श्री महेंद्र सिंह  फतेहगढ़ , श्री दयाल सिंह  सेदरा, कुशाल सिंह नेनोरा,  सज्जन सिंह  नारायणगढ़, अरविंद सिंह  खोड़ाना ,जितेंद्र सिंह  भंडारिया , कीर्ति पाल सिंह  आक्या पालरा,रणजीत सिंह  जमुनिया राव , विक्रम सिंह कोयली, भगवत सिंह  लावरी , फौजी सामंत सिंह बरखेड़ा जय सिंह, फिजिकल कोच लोकेंद्र सिंह बरखेड़ा जय सिंह  के साथ ही साथ सभी 36 सफलतम युवा शामिल थे ।सफलतम युवाओं को पुष्प हार पहनकर स्वागत किया गया और ट्रॉफी दी गई।

ये भी पढ़े – श्री पशुपतिनाथ पोरवाल कपल सोशल्य गु्रप का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

Shares
ALSO READ -  बांग्लादेश में अल्प संख्यकों पर हो रहे अमानवीय अत्याचारों के खिलाफ मातृ शक्ति संगठन ने राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *