एक बहन का निवाला छीन कर दूसरी को खिला रही भाजपा सरकार- रघुवंशी
मंदसौर/शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना सरकार के गले पड़ गई है,और प्रदेश भाजपा सरकार हर महीने करोड़ो का कर्जा लेकर लाडली बहनों के खाते में पैसा डाल रही है, लेकिन इससे दूसरी बहनों का हक़ मारा जा रहा है, उसका हल सरकार कब निकालेगी.?”
उपरोक्त आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस महामंत्री राजेश रघुवंशी (संगठन मंत्री- जिला मंदसौर) नें कहा है कि “लाड़ली बहना योजना और सरकार की रेवड़ी नीतियों का परिणाम है कि अनेक विभाग के कर्मचारियों को तीन-तीन महीने से तनख्वाह नही मिली है। यहाँ तक की लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन की एजेंसी महिला बाल विकास विभाग के कई कर्मचारियों को कई महीनों से वेतन नही मिल रहा है।”
रघुवंशी नें पत्र लिखते हुए कलेक्टर मंदसौर से अपील की है कि ” अगर प्रभावित कर्मचारियों के लिए शासन के पास उनकी तनख्वा देने के लिए भी बजट नही है तो अन्य किसी मद में से इन कर्मचारियों को वेतन का भुगतान किया जाना चाहिए, अन्यथा इस बावद कांग्रेस को आंदोलनात्मक कदम उठाने हेतु बाध्य होना पडेगा।”
ये भी पढ़े – फिजिकल तैयारी करवाई, 36 युवाओं ने सफलता पाई