श्री पशुपतिनाथ पोरवाल कपल सोशल्य गु्रप का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

Shares

श्री पशुपतिनाथ पोरवाल कपल सोशल्य गु्रप का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न,

अध्यक्ष मेहता और सचिव मुजावदिया सहित पदाधिकारियों ने ली शपथ,

मंदसौर:- श्री पशुपतिनाथ पोरवाल कपल सोशल्य ग्रुप मंदसौर की नवमनोनीत कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह श्री पोरवाल छात्रावास पर सम्पन्न हुवा!इस अवसर पर अतिथि के रूप मे जांग?ा पोरवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता व प्रेमकुमार रत्नावत उपस्थित रहे,अतिथियों व नीवर्तमान कार्यकारिणी के अध्यक्ष श्रीमती सीमा सुरेश धनोतिया, सचिव श्रीमती रचना पंकज पोरवाल, कोषाध्यक्ष श्रीमती सोनू अनिल चौधरी  ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वालित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया, सरस्वती वंदना श्रीमती अर्चना घाटिया ने प्रस्तुत की, स्वागत भाषण अध्यक्ष सुरेश धनोतिया ने दिया व इस कार्यकाल मे हुई गतिविधियों व आयोजनों का प्रगति प्रतिवेदन सचिव पंकज पोरवाल ने प्रस्तुत किया!श्री प्रवीण गुप्ता ने अपने उद्बोधन मे नविन कार्यकारिणी ?ो भावी कार्यकाल की बधाई देते हुवे कहा की सोशल्य ग्रुप के माध्यम से निरंतर सामाजिक, धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजनों के अतिरिक्त परमार्थ व लोकोपयोगी  कार्य प्रशंसनीय है, श्री प्रेम रत्नावत ने भी इस अवसर पर उद्बोधन दिया !नविन कार्यकारिणी के लिए मनोनीत अध्यक्ष श्रीमती नीतू संजय मेहता, सचिव श्रीमती मंजू महेंद्र मुजावदिया, कोषाध्यक्ष श्रीमती कृष्णा कैलाश गुप्ता, संरक्षक श्रीमती रानी प्रवीण गुप्ता,श्रीमती तिलोत्तमा राजमल सेठिया, श्रीमती विमला सुरेंद्र फरक्या, श्रीमती मधु किशोर रत्नावत,उपाध्यक्ष श्रीमती निर्मला महेश मंडवारिया, श्रीमती रेखा प्रेमकुमार रत्नावत, श्रीमती सुमित्रा जगदीश चौधरी,सहसचिव श्रीमती हंसा राघवेंद्र डबकरा, श्रीमती अर्चना प्रदीप घाटिया, श्रीमती रमा अनिल चौधरी,मीडिया प्रभारी श्रीमती ललिता मुकेश गुप्ता,श्रीमती शालिनी मांगीलाल सेठिया  ने शपथ ली!नविन कार्यकारिणी  व अतिथियों का स्वागत निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमती सीमा सुरेश धनोतिया, सचिव श्रीमती रचना पंकज पोरवाल, कोषाध्यक्ष श्रीमती सोनू अनिल चौधरी, श्रीमती प्रीति जगदीश घाटिया, श्रीमती शालिनी मांगीलाल सेठिया, गोविंद मुजावदिया, प्रदीप घाटिया ने किया!शपथ के बाद अपने अध्यकश्रीय उद्बोधन मे संजय मेहता ने आगामी कार्यकाल के आयोजनों की जानकारी देते हुवे ग्रुप के सभी सदस्यों से सामूहिक सहयोग की अपील की, आयोजन का संचालन मुकेश गुप्ता नाहरग? ने किया व आभार अनिल चौधरी ने माना!

ये भी पढ़े – एम.पी.ट्रांसको मंदसौर में आज मनाया जायेगा राष्ट्रीय लाइनमैन दिवस सम्मानित किए जाएंगे मंदसौर के लाइनमैन

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment