टीम एवीएस द्वारा एक दीपक माँ शिवना के नाम आयोजन सम्पन्न

Shares

टीम एवीएस द्वारा एक दीपक माँ शिवना के नाम आयोजन सम्पन्न

मन्दसौर – टीम एवीएस लगातार शिवना नदी को  प्रदूषण मुक्त कराने और आम जन को शिवना नदी से जोड़ने के लिए विभिन्न आयोजन करती आई  है इसी कड़ी में कार्तिक पूर्णिमा पर 1100 दीपक लगाकर समाज से भी आह्वान किया था कि कार्तिक पूर्णिमा पर एक दीपक माँ शिवना के नाम जरूर लगाएं जिसपर समाज जागरण के साथ हजारो की संख्या में समाज जन देर रात तक अपने परिवर के साथ उपस्थित होकर शिवना नदी को दीपक समर्पित किया साथ ही टीम AVS के दीपोत्सव आयोजन में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
उक्त जानकारी टीम एवीएस जिला सह मीडिया प्रभारी मितेश भावसार ने देते हुए बताया कि टीम एवीएस हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा को दीपोत्सव का आयोजन करति है आमजन को शिवना नदी से जोड़ने के एक दीपक माँ शिवना नादिनक नाम अभियान चलाया जिससे ग्रामीण जन तो हर वर्ष आते ही थे  तीन चार वर्षों से शहर के शिवना नदी भक्त भी शिवना घाट पर दीपदान के लिए परिवार सहित आने लगे इस बार  ग्रामीणों के साथ हजारो की संख्या में शहर वासियों ने दीपोत्सव में भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुवात कथावाचक गुरु पंडित विष्णु जी शर्मा ने मंत्रोच्चार के पश्चात पहला दीपक प्रज्वलित कर दीपोत्सव की शुरुवात करि। फिर उपस्थित समाजजन शिवना भक्तों ने दीपक प्रज्वलित किये। गुरुदेव विष्णु जी शर्मा ने अपने शुभकामना संदेश में कार्तिक पूर्णिमा पर दीपदान की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में एक और कथावाचक गुरुदेव पंडित पुलकित नागर द्वारा शिवना नदीं प्राकट्य स्थान पर गंगाघाट पर शिव मंदिर पुननिर्माण में सहयोग का आग्रह किया। प्रेस क्लब जिलाध्यक्ष ब्रजेश जोशी द्वारा कहा गया कि वो शहर किस्मत वाले होते है जिनको नदिया नसीब होती है और हमारे यंहा शिवना नदी है तो यह हमारी किस्मत है इसको बचाये रखना हम सबका कर्तव्य है। टीम एवीएस संस्थापक द्वारा टीम एवीएस संस्थापक डॉक्टर रविन्द्र पांडे द्वारा टीम एवीएस के शिवना नदी अभियानों और शिवना नदी पैदल यात्रा ,लघु परिक्रमा की प्रसंसा कर आगे समाज को भी जुड़ने का आह्वान किया। बीजेपी जिला उपाध्यक्ष द्वारा कहा गया कि टीम एवीएस हमेशा नवाचार करती आई है उसी नवाचार के अंतर्गत शिवना नदी के लिए दीपोत्सव का आयोजन अविस्मरणीय है। बीजेपी जिला उपाध्यक्ष विनय दुबेला ने कहा कि नदी बची हुई है तो हम सभी दीपोत्सव का आयोजन कर दीपदान कर रहे है नदी ही नही रहेगी तो हम दीपदान कंहा करेंगे हमे दीपदान के साथ नदी संरक्षण के लिए भी कार्य करना चाहिए साथ ही नगरपालिका और जन प्रतिनिधियो से मांग करि है कि इस शिवना घाट को गजेंद्र घाट तक बढ़ाया जाए। युवामोर्चा जिला महामंत्री बंटी चौहान ने दीपोत्सव के इस आयोजन पर टीम एवीएस के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। जिला पंचायत सदस्य बसंतीलाल मालवीय ने कहा कि दीपोत्सव के माध्यम से समाज को नदी से जोड़ने के लिए एक अच्छा माध्यम है।मेला सभपति श्री मति प्रतिभा भेरवे द्वारा कहा गया कि मेले में व्यवस्था के लिए हम प्रतिबद्ध है कल टीम एवीएस की सूचना आते ही घाट सफाई और लाइटिंग की व्यवस्था नगरपालिका द्वारा तुरंत करि है  ऐसे ही कही भी कुछ कमी दिखे तो हमे अवगत कराएं हम उसे दूर करेंगे।
कार्यक्रम में टीम एवीएस के जिला सहसंयोजक मुकेश पाटीदार जिला अध्यक्ष सुरेश बेरागी गांव अघोरिया, ओम पाटीदार गांव रिंडा, नगर अध्यक्ष राजेश मेडतवाल, उपाध्यक्ष राजेन्द्र बजारिया, योग गुरु बंशीलाल टांक, पार्षद श्री मति सुनीता भावसार, श्री मति रेखा राजेश सोनी, श्री मति गरिमा भाटी, श्री मति माया भावसार , आस्था भावसार सुधांशु भावसार नीलेश कुमावत, हरीश साल्वी, कैलाश टेलर, महेश भावसार, धर्मेंद्र साहू, रमेश लक्षकार, दलौदा से राकेश सिंह केलवा , गोपाल दुबे, श्याम जी, नितिन शर्मा, उमेश सिंह बेस, विनोद प्रजापत, सृजति जोशी, नंदनी कुमावत, भावसार समाज महिला मंडल अध्यक्ष श्री मति किरण भावसार, श्री मति अर्चना भावसार नामदेव समाज अध्यक्ष अशोक बघेरवाल, चेतन दोसाया, भारत सिंह सोनगरी, रमेश सेन सोनगरी, मिलिंद व्यास, के साथ मातृशक्ति गणमान्य समाजजन उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment