शा कन्या उ मा वि बालागंज मंदसौर के शिक्षकों, शिक्षिकाओं तथा विद्यार्थियों को
संविधान की उद्देश्यिका की शपथ प्राचार्य महोदय श्री सुदीप दास जी ने दिलाई और संविधान की विशेषता एवं संविधान रचयिता डा बी आर अम्बेडकर के योगदान को याद किया।
श्री सुधीर कुमार माधुर ने संविधान निर्माण के लिए आवश्यक मसौदे, समितियों का गठन, बैठकों का आयोजन आदि पर प्रकाश डाला,
कक्षा 11 वी की छात्रा कुमकुम सौलंकी ने बाबासाहेब आंबेडकर जी के जीवन संघर्ष पर विचार प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर स्टाफ सदस्यों की ओर से श्री मती प्रीति व्यास ने भारत का राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न अशोक स्तंभ प्राचार्य महोदय को भेट दिया है। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार जीवराज डांगी शिक्षक ने माना।
ये भी पढ़े –विधिक सेवा प्राधीकरण एवं गनेड़ीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट ने आयोजित किया ई-ट्राईसायकल एवं ई-रिक्शा कार्यक्रम