फैजान बना अंगद सनातनी

फैजान बना अंगद सनातनी

मंदसौर

Shares

फैजान बना अंगद सनातनी

हिन्दू युवा वाहिनी के बैनर तले इस्लाम त्याग कर युवक ने अपनाया सनातन धर्म, कई वर्षो से सनातन धर्म में आस्था रखता था, हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी चैतन्य सिंह राजपूत ने कराई 44 वीं घर वापसी

मन्दसौर। पिछले दो वर्ष पूर्व इस्लाम त्याग कर सनातन धर्म अपनाकर विश्व विख्यात हुए चैतन्य सिंह राजपूत ने सनातन धर्म में आस्था रखने वालों कि घर वापसी कराने का अभियान शुरू किया और लगातार वो इस अभियान में सफल होते जा रहे हैं। शुक्रवार को दोपहर में गायत्री शक्तिपीठ में फैजान रिजवी ने इस्लाम त्यागकर विधि विधान से सनातन धर्म अपनाया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सनातन धर्म में गहरी आस्था थी

इस्लाम त्यागकर विधि विधान से सनातन धर्म अपनाने वाले फैजान रिजवी ने बताया कि उनका पूर्व में नाम फैजान रिजवी था अब उन्हें नया नाम अंगद सनातनी मिला है। अंगद सनातनी बताते हैं कि पीछे 12 से 13 वर्षो पहले से उनकी सनातन धर्म में आस्था थी। अंगद सनातनी हनुमान जी के भक्त हैं और हनुमान चालीसा एवं बजरंग बाण का पाठ भी करते हैं। वो तिरुपति बालाजी, कष्टभंजन बालाजी, महांकाल सहित कई धार्मिक स्थलों पर भी दर्शन कर चुके हैं।

सनातन धर्म अपनाने की प्रेरणा कैसे मिली

अंगद सनातनी ने बताया कि मेरी आस्था तो सनातन धर्म में पहले से थी लेकिन समझ नहीं आ रहा था कि कैसे धर्म परिवर्तन करते हैं। फिर मुझे हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी चैतन्य सिंह राजपूत जी के बारे में पता चला तो मैं हिन्दू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह गेहलोद से मिला और हम चैतन्य सिंह राजपूत जी से मिले इसके बाद उन्होंने कानूनी और धार्मिक प्रक्रिया के बारे में बताया इसके बाद आज मैंने विधि विधान से सनातन धर्म अपनाया है, मैं आज बहुत खुश हूं। 

ALSO READ -  गौवंश मे फरार चल रहे आरोपीयों को, जहरीली शराब के साथ गिरफ्तार करने मे वायडी नगर पुलिस को मिली सफलता

सनातन धर्म के लिए परिवार त्याग दिया

अंगद सनातनी के परिवार में मां और एक बड़ा भाई है। सनातन धर्म अपनाने के बाद अंगद सनातनी परिवार छोड़ चुके हैं। उनका कहना है कि अब समस्त हिन्दू समाज मेरा परिवार है और मैं जीवन भर सनातन धर्म के लिए काम करूंगा।

ये भी पढ़े – कम बारिश से चिंता व नीलगाय की समस्या को लेकर कलेक्टर अदिति गर्ग से मिला ब्लॉक कांग्रेस मल्हारगढ़ का प्रतिनिधि मंडल।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *