कम बारिश से चिंता व नीलगाय की समस्या को लेकर कलेक्टर अदिति गर्ग से मिला ब्लॉक कांग्रेस मल्हारगढ़ का प्रतिनिधि मंडल।
चीते के लिए चीतल की जगह नीलगाय को छोडा जाय गांधीसागर अभ्यारण में।
मल्हारगढ़।मन्दसौर जिले में सबसे कम बारिश एवं नीलगायों की समस्या को लेकर मंगलवार की शाम को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मल्हारगढ़ का एक प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस प्रत्याशी परशुराम सिसौदिया की अगुवाई में मिला प्रतिनिधि मंडल में मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष लियाकत मेव,महामन्त्री ईशरत शेख,ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैयालाल पाटीदार जिला कांग्रेस के सचिव किशोर टेलर,मंडलम अध्यक्ष किशोर उणियारा, दिनेश गुप्ता काचरिया,अनिल मुलासिया आदि ने कलेक्टर अदिति जी गर्ग से मिला व दो अलग अलग ज्ञापन सौपकर समस्याओं के समाधान की मांग की।
पहला ज्ञापन मल्हारगढ़ तहसील में जिले में सबसे कम बारिश होने पर पेयजल संकट गहराने का था क्योंकि तहसील में अभी तक सिर्फ 390 मि,मि, बारिश दर्ज हुई है।ऐसे में आने वाले दिनों में व गर्मी के मौसम में पेयजल संकट गहराने से इनकार नही किया जासकता।जिले में तीन बड़ी नगर परिषदे है जिसमे पिपलियामंडी में 3 दिन छोड़कर, नारायणगढ़ में भी तीन दिन छोड़कर एवं मल्हारगढ़ में प्रतिदिन 15 से 20 मिनिट नल दिए जारहे है।पिपलिया में 3292 नल कनेक्शन है तो नारायणगढ़ में 2468 मल्हारगढ़ में 2000 नल कनेक्शन है पिपलिया एवं मल्हारगढ़ की पेयजलापूर्ति काकासाहेब गाडगिल बांध से होती है जो अल्प बारिश के चलते पूरा खाली पड़ा है।चंबल से पेयजल योजना में पिपलिया व मल्हारगढ़ को वंचित रखा गया है या तो उस योजना से इन नगर परिषदो को भी जोड़ा जाए या नही तो छोटी आत्री के पास मडी माताजी जो चंबल नदी के पास है और लगभग 30 किलोमीटर दूरी पर है वहा से योजना बनाकर जोड़ा जाए तो पेयजल समस्या का स्थाई समाधान होगा और पेयजल पर प्रतिवर्ष लाखों रुपये खर्च होना भी बंद होंगे।
चितो के लिए चीतल नही गांधीसागर अभ्यारण् में छोड़ी जाय नीलगाय(रोजड़े)
दूसरा ज्ञापन विधानसभा क्षेत्र में नीलगाय (रोजड़ों) की समस्या को लेकर दीया जिसमे बताया कि क्षेत्र में नीलगाय(रोजड़े) की समस्या गम्भीर बनी हुई है यह 50,60 के झुंड में आकर अन्नदाता किसानों की कड़ी मेहनत से तैयार कीगई फसलों को रौंद रहे है किसान इनके आतंक से काफी हद तक परेशान होचुका है।
इनके सड़क या रास्ता पार करते समय नीलगाय(रोजड़ों) की टक्कर से कई वाहन चालकों की मृत्यु होगई ओर कई गम्भीर घायल भी होचुके है।सरकार मृतक के परिजनों को सिर्फ 4 लाख की मदद करके अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेती है,शासन मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपये एवं घायलों को 10 लाख रुपये देना चाहिए जिससे वह अपना अच्छे से करवा सके।पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी की कांग्रेस की सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिया था कि नीलगाय से फसलों की सुरक्षा के लिए खेत के चारो ओर तार फेंसिंग का आधा खर्च सरकार वहन करेगी भाजपा की मोहन सरकार को भी यह निर्णय करना चाहिए।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शर्मा का सुझाव आया पसन्द।
मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने सुझाव दिया कि गांधीसागर अभ्यारण में शासन द्वारा चीते लाना प्रस्तावित है और इन चितो के भोजन के लिए वन्य प्राणियों में सबसे भोली चीतल को भी छोड़ना प्रस्तावित है इस पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने सुझाव दिया कि चीते के भोजन के लिए चीते नही रोजड़ों को छोडाजाय इससे दो समस्याओं का एक साथ समाधान होगा कलेक्टर मेडम ने इस सुझाव पर आवश्यक कार्यवाही के लिए डीएफओ से चर्चा करने की भी बात कही।शर्मा ने नारायणगढ़ मंडलम अध्यक्ष कैलाश बंगारिया द्वारा भेजागया नीलगायों का बड़ी संख्या में फसल को रोधते हुवे वाला वीडियो भी कलेक्टर मेडम को दिखाया।शर्मा ने बताया कि इस गम्भीर समस्या को मन्दसौर विधायक विपिन जी जैन ने विधानसभा में भी उठाया है।
ये भी पढ़े – श्रीमती रफत पयामी बनी जम्मू कश्मीर राज्य की प्रभारी