65 वर्षीय,वृद्धा बरजी बाई धाकड़,को सरे रहा दिन में लूटा

Shares

65 वर्षीय,वृद्धा बरजी बाई धाकड़,को सरे रहा दिन में लूटा

ग्राम झांतला की 65 वर्षीय वृद्ध महिला बरजी बाई पति स्वर्गीय मोहनलाल बावतिया को सरे रहा दिन के 1:00 के आसपास गांव के बाहर वागकुएं के पास सिंगोली मेघपुरा रोड पर,अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट लिया गया। अज्ञात बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार थे। बदमाशों की संख्या तीन के आसपास बताई जा रही हैं। उन्होंने महिला के गले से मोहनमाला वह कानों की बालिया खींचकर चुरा ली वह मौके से मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए हैं। जिससे महिला के कान फट गए। जिसका स्थानीय स्तर पर इलाज करवाया गया। उक्त घटना की जानकारी परिजनों द्वारा सिंगोली पुलिस थाने पर दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरी घटना का जायजा लिया वह अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कारवाही शुरू कर दी गई।दिन में इस प्रकार की गांव के पास लुट से लोगों में दहशत का माहौल साफ तौर पर देखा जा रहा है। ग्राम वासियों ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चोरों के हौसले बुलंद है। और उन्हें पुलिस,प्रशासन का कोई डर नहीं रहा है। इस घटना से लोगों ने आशंका जाहिर की है। कि यह इस्मेकची हो सकते हैं। या कंजरों का काम है। ग्राम वासियों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि तत्काल बदमाशों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और जो लोगों में भय व खोफ का वातावरण है। उसे बदमाशों को गिरफ्तार कर खत्म किया जाए। और जो क्षेत्र में इसमेंकची है। उन पर भी अंकुश लगाया जाए।

ये भी पढ़े – विधायक सखलेचा ने छात्राओं को साइकिल वितरण कर, बोले- छात्र जीवन अपने जीवनकाल का स्वर्णिम समय होता

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment