विधायक सखलेचा ने छात्राओं को साइकिल वितरण कर, बोले- छात्र जीवन अपने जीवनकाल का स्वर्णिम समय होता

Shares

विधायक सखलेचा ने छात्राओं को साइकिल वितरण कर, बोले- छात्र जीवन अपने जीवनकाल का स्वर्णिम समय होता

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जाट में विधायक सखलेचा द्वारा 37 छात्र- छात्राओं को साइकिल वितरित कीं –

सिंगोली । शिक्षा ही समाज की सच्ची शक्ति है । साइकिल केवल एक साधन नही , बल्कि आपके सपनो को साकार करने का माध्यम है ।इसे आप अपने आत्म विश्वास और दृढ़निश्चय के साथ आगे बढ़ने का प्रतीक बनाये । आने वाला समय उन लोगो का है जो ज्ञान और मेहनत से जीवन मे आगे बढ़ेंगे .क्यो की छात्र जीवन अपने जीवन काल का स्वर्णिम समय होता है । यह बात मध्यप्रदेश शासन के पूर्व केबिनेट मंत्री व वर्तमान विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने बोली।
वे शनिवार को प्रदेश के अंतिम छोर पर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जाट में पात्र छात्र एवं छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण के दौरान बड़ी संख्या छात्र पालकों व उपस्थित नगर के गणमान्य नागरिकों को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने आगे बताया कि साइकिल वितरण का यह कदम विद्यर्थियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने और उनके परिवहन की सुविधा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है ।
विधायक सखलेचा ने छात्रों से सवांद के दौरान कहा कि
विद्या अध्ययन एक ऐसा अर्जुन है, जो जीवन पर्यन्त सदैव साथ रहता है ।जिसे जितना बाटो उतना ही बढ़ता ही जाता है ।
विधायक सखलेचा ने कहा ,सभी बच्चें बेहतर ढंग से पढ़ाई करें , क्योकि
यही समय होता है अपने लक्ष्य निर्धारित कर रुचि रख विषय को लेकर पढ़ाई करने का ।क्यो की जीवन में शिक्षा का ही विशेष महत्व होता है,
विधायक सखलेचा ने बताया कि शिक्षा को और बेहतर रूप से करने के साथ हमारी छात्राओं को स्कूल आने में परेशानी ना हो जिसके लिये निशुल्क साइकिल योजना के तहत सरकार द्वारा साइकिल वितरण किया जा रहा है, शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के लिए अच्छा अवसर देना मेरी पहली प्राथमिकता रही है और आगे भी रहेगी ।
कार्यक्रम शुभारंभ के दौरान सर्व प्रथम मा सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वल्लित भारतमाता की जय हो के जयकारे बुलंद किये
निशुल्क साइकिल प्राप्त कर छात्र एवं छात्राओं ने साइकिल की घण्टी बजाकर थेँक्यु विधायक सखलेचा अंकल बोलती हुई अपने घरों की रवाना हुई ।
कार्यक्रम के दौरान विधायक सखलेचा के साथ कई भाजपा पदाधिकारीगण , सरपंच पंच व नगर के सेकड़ो गणमान्य नागरिक की उपस्थिति रही

ये भी पढ़े – अशासकीय शिक्षण संस्था संघ की बैठक हुई संपन्न

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment