नगर में ऊंनी कंबल हो रहे हैं वितरित, 37 दिनों में 590 से अधिक करके किया पुण्य का कार्य
जावद। नगर में योगी युवा वाहिनी राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जावद प्रेस क्लब अध्यक्ष नारायण सोमानी के सौजन्य से प्रतिवर्षानुसार इस 12वें वर्ष भी शीत लहर कडकडापति ठंड को देखते हुए 30 नवम्बर 2024 शनिवार को जिला प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष श्याम सारडा जावद प्रेस क्लब उपाध्यक्ष राहुल सिसोदिया श्री समर्थ हनुमान मंदिर रावला कुंआ प्रबंध समिति अध्यक्ष बाबुभाई काबरा समाजसेवी बलराम चांडक संदीप बाफना सहित वरिष्ठजनो युवाजनो नगरवासियो उपस्थिति में बस स्टैंड पर सायंकाल 7 बजे से रात्रि 12 बजे तक प्रतिदिन लगाओ फोन कंबल पहुंचेगा आपके द्वार मुहिम का जरूरतमंदो को कंबल वितरित करके विधिवत शुभारंभ हुआ। 5 जनवरी 2025 रविवार तक 37 दिनो में 590 से अधिक कंबल वितरित करके पुण्य का कार्य किया साथ ही ठंड के मौसम को देखते हुए यह मुहिम आगे भी चलती रहेगी आपको नगर में कोई ठंड से प्रभावित होता हुआ दिखे तो सायंकाल 7 बजे से रात्रि 12 बजे तक 9589382995 पर संपर्क करे हमारी सुविधा अनुसार कंबल पहुंच जाएगा।अध्यक्ष नारायण सोमानी ने जागरूकता का संदेश देते हुए कहा आप भी अपने क्षेत्र में लगाओ फोन कंबल पहुचेंगा आपके द्वार मुहिम चलाए ताकी जरूरतमंद तक गर्म ऊंनी कंबल पहुंच जाए।
ये भी पढ़े – रविवार को लगा मोड़ी माता मंदिर पर भक्तो का तांता ,उमड़ा जनसैलाब