रविवार को लगा मोड़ी माता मंदिर पर भक्तो का तांता ,उमड़ा जनसैलाब
मोड़ी :- ग्राम मोड़ी के समीपस्थ में स्थित एवं जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर की दूरी पर विराजित आरोग्य स्थल श्री महामाया मोड़ी माता मन्दिर पर वैसे तो प्रतिदिन यहां भक्तों का दूर दूर से दर्शन को लेकर आना – जाना लगा रहता है ।मोड़ी माता के मंदिर पर रविवार को तो सैकड़ो की संख्या में भक्तो का दिन भर जमावड़ा लगा रहता है । जैसे मानो नवरात्रि में अष्टमी का मेला लगा हो ।जिसके साथ ही यहाँ मोड़ी माता बावड़ी का जल भी अतिचमत्कारी जल माना गया है। जिससे की रोगी के शरीर पर जल लगाने एवं जल को पिलाने से रोगी व्यक्ति के सारे कष्ट दुःख दर्द दूर हो जाते है । माता के मंदिर पर यहां कई देश विदेश से दूर दूर से बीमारियों से ग्रसित रोगी मरीज आता है जैसे लखवा ग्रस्त ,हवा में आना ,हाथ पैर में सूजन बोली बन्द हो जाना आदि कई प्रकार के रोगी मरीज यहां मन्दिर पर आते है और यहां मन्दिर पर ही ठीक होने तक रहते भी है । जिससे कि यहा प्रतिदिन सुबह शाम माता की आरती के पश्चात माता के मन्दिर पर रोगी व्यक्ति से परिक्रमा लगवाना एवं बावड़ी के जल से स्नान करवाना एवं हाथ पैरों पर जल लगवाने से कुछ ही दिनों मे रोगी मरीज बिल्कुल स्वस्थ होकर एक दम निरोगी हो जाता है । यहां माता के मंदिर पर कहीं भक्तगण तो अपनी मन्नत लेकर भी आते है और माता से अपनी अर्जी भी लगाते है ।जिससे कि माता रानी कुछ ही दिनों में भक्तो की अर्जी स्वीकार कर लेती है और भक्तो की मन्नतो को जल्द ही पूरा कर देती है ।जिससे कि भक्तगण फिर अपनी मन्नतों को पूरा करने के लिये कोई नंगे पांव पैदल चलकर,तो कोई गाड़ी ,बस एवं कोई तो लौटन यात्रा करके माता के मंदिर पर पहुँच कर अपनी मन्नत को पूरा करते है । जिससे कि माता रानी प्रसन्न होती है ।और अपने बिगड़े हुये कामो को सवारती है ।
न्यूज़ रिपोर्टर अंकित जैन मोड़ी
ये भी पढ़े –कड़ाके की ठंड में भी ईट भट्टी मजदूर सुबह 3 बजे पहुंच जाते हे अपने काम पर