गो माता का पैर टुटा लगी खबर तो दोड़ा रक्षा दल, अब नागौर में उपचार, मुक पशु की मदद में उठे हाथ।

Shares

गो माता का पैर टुटा लगी खबर तो दोड़ा रक्षा दल, अब नागौर में उपचार, मुक पशु की मदद में उठे हाथ।

सरवानिया महाराज । जिला मुख्यालय से महज बीस किलोमीटर दूर स्थित जावद परगना की नगर परिषद सरवानिया महाराज के गो सेवको ने एक बार फिर पिड़ीत गो वंश की सेवा के लिए आगे आकर मुक पशु के दर्द को समझा। सरवानियां महाराज से सात किलोमीटर की दूरी पर बसा ग्राम धामनिया , जंहा पिछले दो दिन से एक गाय का पैर पुरी तरह से टूटा हुआ था और वो गाय दर्द से कराह रही थी। ग्राम धामनिया के पशु प्रेमियो द्वारा गौ रक्षा दल सरवानिया महाराज को सूचना दी गई । तत्काल गौ रक्षा द्वारा अपना निजी वाहन से गो माता को धामनिया से सरवानिया महाराज अपने निजी स्थान पर उसका दो दिन से इलाज किया गया , किंतु सुधार नहीं होने पर गौ रक्षा दल से तहसील अध्यक्ष और गौ सेवाको द्वारा नागौर राजस्थान गौशाला विश्व स्तरीय गौ चिकित्सालय संपर्क किया गया। नागौर की विश्व प्रसिद् गौ शाला के संचालक द्वारा गौ माता का पूरा इलाज और पूर्ण रूप से स्वस्थ पूर्ण रूप से ध्यान रखने का आश्वासन दिया गौ रक्षा दल सरवानिया महाराज द्वारा दिनाक 15/05/2024 को शाम 05 बजे नागौर राजस्थान के लिए निकल गए 12 घंटे का सफर तय करके गाय का उपचार विश्व स्तरीय चिकित्सालय नागौर में प्रारंभ किया गया जहां पर बेहतरीन व्यवस्था काबिल तारीफ है। बीमार गौ माता को फिल्टर आर ओ का पानी पिलाया जाता है ।

बजट का था अभाव तो मदद को उठे हाथ

गौ रक्षा दल के पास बजट का अभाव था जिसके कारण गौ माता का पैर का ऑपरेशन हो पाना संभव नहीं था ऐसे में गौ रक्षा दल के निवेदन पर नगर सहित आसपास के सेंकड़ों दानदाताओं द्वारा गो सेवको द्वारा अधिक से अधिक दान का सहयोग किया गया । नगर में आयेदिन गौ माता पर हो रहे अत्याचार तथा दुर्घटना तथा छोटे छोटे बछड़े को नगर के कुत्तों द्वारा शिकार कर नोच नोच के खा जाते है गौ रक्षा दल द्वारा गो माता के उपचार के लिए थोड़ी सी जगह चाही गई वो भी आज तक कोई सुनने तथा ना ही कोई ध्यान देने को तैयार हैं। नगर में गौ उपचार केंद्र गौ माता की सेवा के लिए अच्छा स्थान का इलाज पूर्ण रूप से किया जा सके के लिए अधिक से अधिक दान करे आप सभी को सहयोग की आवश्यकता है।

जारी है नागौर में पिड़ीत गो वंश का उपचार

पैर से घायल गो माता का उपचार अब नागौर के विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय में चल रहा है जंहा सेवक एवं डाक्टर लगातार निगरानी कर रहे हैं। उम्मीद है कि लोगों की मदद और प्रार्थना से शिघ्र ही गो माता पुनः अपने पैरों पर खड़ी हो सकेगी।

ये भी पढ़े – अज्ञात कारणों से पेड़ पर अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने फांसी लगा की आत्महत्या पुलिस जुटी जांच में

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment