पूर्व कैबिनेट मंत्री के राज में जावद विधानसभा क्षेत्र में क्या कारण है कि ग्रामीण क्षेत्र का विकास नहीं हुआ….?
नीमच – जिले का गांव अरनिया मामादेव जहा जनप्रतिनिधि व सचिव की मनमानी से परेशान ग्रामीण के घर में पहुंचा पानी। यहां के जनप्रतिनिधि की वजह से गांव के लोग बेतर जीवन जीने को मजबूर, आज हम बात कर रहे ही जावद विधानसभा के गांव देपालपूरा मे की जहा हल्की बरसात का पानी भी लोगो के घरों में भर जाता है यहां तक की घर के अंदर जाने पर भी पानी में होकर गुजरना पड़ रहा हे। यहां के ग्रामीणों ने परेशान होकर पुलिस को शिकायत की जिसके बाद पुलिस की डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची लेकिन पानी बहुत ज्यादा होने के चलते डायल 100 को भी पानी के अंदर से होकर निकलना पड़ा। इस समस्या को लेकर ग्रामिणो ने सरपंच सचिव व जनपद सीईओ को भी बताया लेकिन इन की सुनने वाला कोई नहीं हे।
ये भी पढ़े – नीमच में महिला डॉक्टर को महिला डॉक्टरों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों ने दी श्रद्धांजलि