प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की कमाई से खरीदी गई सम्पति को फ्रिज करने की कार्यवाई

Shares

प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की कमाई से खरीदी गई सम्पति को फ्रिज करने की कार्यवाई, प्रतापगढ़ कार्यवाई के क्रम मे अवैध मादक पदार्थों का व्यापार कर खरीदी गई सम्पतियों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 F(1) के तहत् फ्रिज करने की कार्यवाही थानाधिकारी दीपक कुमार पुनि थाना छोटीसादडी द्वारा की गई समस्त दस्तावेज संबंधित कंपीटेट अर्थोरिटी को भिजवाये गये घटना का विवरण:- केन्द्रिय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा कैम्प प्रतापगढ द्वारा मुखबिर द्वारा दी गयी सुचना के आधार अभियुक्त नंदकिशोर पाटीदार पिता मेघराज पाटीदार निवासी कारुण्डा व जगदीश पाटीदार निवासी हडमतिया कुण्डाल के द्वारा मादक पदार्थ डोडाचुरा तस्करी हेतु गांव कारूण्डा निवासी नदंकिशोर पाटीदार के बाडे में एकत्रित किये जाने की सुचना पर सीबीएन द्वारा नंदकिशोर पाटीदार के बाडे और घर पर दबिश दी गयी दबिश के दौरान बाडे में खडी क्रेटा और स्कार्पियों में अवैध डोडाचुरा भरा हुआ पाया गया घर की तलाषी लेने पर घर के कमरे में अलग से सीपीएस पद्धति का अवैध डोडा बिना चीरे वाला डंठल सहित मिला और एक देशी कट्टा मय 12 बोर के 10 राउंड के स्कार्पियों गाडी में मिले। इस प्रकार अभियुक्त के घर से कुल 778 किलो 400 ग्राम अवैध डोडाचुरा जब्त किया गया। मौके से नन्दकिशोर पाटीदार पिता मेघराज पाटीदार निवासी कारुण्डा जगदीश पिता रतन लाल पाटीदार अर्जुन पिता विनोद पाटीदार निवासी हड़मतिया कुण्डाल थाना छोटीसादड़ी जिला प्रतापगढ़, महेन्द्र पुत्र मियांराम विश्नोई निवासी की जा रामड़ाबास कला जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया गया। डोडा चुरा परिवहन हेतु प्रयुक्त रही स्कार्पियो तथा क्रेटा गाडी को जब्त किया गया। अभियुक्तों की गाडी से जब्त देशी कट्टा मय 12 बोर के 10 राउंड के थाना छोटीसादडी पर कार्यवाही हेतु सीबीएन द्वारा रिपोर्ट पेश कर आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कराया गया आर्म्स एक्ट के प्रकरण में अभियुक्त जगदीश पिता रतनलाल पाटीदार को 06.02.2024 से 11.02.2024 तक 5 दिन के पीसी रिमांड पर थाना छोटीसादडी पर लाया गया जिसे बाद पुछताछ एवं अनुसंधान के न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया है। अभियुक्त जगदीश पाटीदार से पुछताछ में सामने आया की अभियुक्त पुर्व में भी थाना चितौडगढ सदर में 78 किलोग्राम अवैध अफीम व 11 क्विंटल डोडाचुरा तस्करी के प्रकरणों गिरफतार हुआ है उक्त प्रकरणों मे भी अभियुक्त के खिलाफ न्यायालय मे चालान पेष किये गये है। अभियुक्त जगदीश पाटीदार पूर्व के प्रकरणों में जमानत पर रिहा होने के बाद पुनः तस्करी में लिप्त हो गया।

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ अफीम से दूध संग्रहण में जुटे किसान अफीम में रोग व मौसम की मार का असर।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment