प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास जिला प्रतापगढ़ के निर्देशन में बनवारीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में नानालाल पुलिस उप अधीक्षक वृत्त धरियावद के नेतृत्य व कपिल पाटीदार थानाधिकारी पुलिस थाना धरियावद द्वारा लोकसभा चुनाव के मध्यनजर आदर्श आचार संहिता की पालना के क्रम में अवैध मादक पदार्थों के धरपकड अभियान के दौरान दिनांक 29.03.2024 को स्कीमयुक्त बोलेरो पिकअप से 39.40 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा को जब्त कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था जिसके उपरान्त बोलेरो उपलब्ध कराने एवं डोडाचुरा पोस्ट खरीदने वाले दो अन्य वांछित अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया घटना का विवरणः- दिनांक 29.03.2024 को लोक सभा चुनाव की आदर्श आधार सहिता को मध्य नजर रखते हुये पुलिस टीम द्वारा जवाहनगर नाकाबन्दी की जा रही थी दौराने नाकाबंदी प्रतापगढ़ की तरफ से एक बोलेरो पिकअप आयी जो नाकाबन्दी तोड कर कस्बा धरियावद थाने के सामने पहुंची जहा पर पुलिस द्वारा बोलेरो पिकअप पकड़ा पिकअप में बैठे हुये नरेन्द्र पिता दिनेश पुरी गोस्वामी व राजेन्द्र पिता बालकिशन धोबी को पकड़ा पिकअप की अच्छी से तलाशी ली गई उसमें अवैध अफीम डोडाचुरा नजर आया जिसका तोल किया गया तो कुल 39.40 किलोग्राम अफिम डोडाचूरा होना पाया गया जिसको जब्त कर अभियुक्त नरेन्द्र पिता दिनेश पुरी गोस्वामी व राजेन्द्र पिता बालकिशन धोबी को गिरफ्तार कर थाना धरियावद पर प्रकरण संख्या 89/2024 में दर्ज रजिस्ट्रर कर अनुसंधान शुरू किया दौरानें अनुसन्धान अवैध डोडाचूरा भरने में प्रयुक्त बोलेरो पिकअप उपलब्ध कराने वाला एवम डोडाचुरा खरीदने वाले दो अभियुक्त भागीरथ पिता पाचाराम विश्नोई एवम नैनराम पिता लादूराम विश्नोई को रानीवाडा पुलिस जिला साचौर की सहायता से गिरफ्तार किया गया अभियुक्तगणों से अनुसन्धान जारी है।
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया