आचार्य श्री निपुणरत्नविजयजी मसा के तत्वाधान में संचालित पाठशाला में जैन संस्कार वाटिका परीक्षा संपन्न हुई

Shares

आचार्य श्री निपुणरत्नविजयजी मसा के तत्वाधान में संचालित पाठशाला में जैन संस्कार वाटिका परीक्षा संपन्न हुई

सिंगोली:- परम पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री निपुणरत्नविजयजी म.सा. के तत्वाधान में संचालित जैन संस्कार वाटिका (श्री पार्श्वनाथ जैन पाठशाला ) के अंतर्गत स्थानीय आराधना भवन सिंगोली में परीक्षा आयोजित की गई हैं , जिसमें लगभग 40 विद्यार्थियों ने सम्मिलित होकर परीक्षा में भाग लिया । परीक्षा के समय जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक श्री संघ के अध्यक्ष श्री भंवरलाल जी कछाला ,श्री निखिल लसोड़ , श्री रितेश कछाला , श्रीमती सुमन नागोरी ,श्रीमती हंसा चौधरी , श्रीमती रीना जैन आदि समाज के सदस्यगण उपस्थित थे।
सभी ने जैन पाठशाला के नन्हें मुन्ने बच्चों को बहुत बहुत साधुवाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। आप आगे भी इसी तरह निरन्तर जैन संस्कार शिविर एवं जैन पाठशाला में भाग लेकर अपने आप को गौरान्वित बनावें।

महेंद्र सिंह राठौड़

ये भी पढ़े – प्रेस क्लब एवं सद्भावना समिति ने श्री कछावा का मनाया जन्मदिन

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment