निक्षय अभियान के तहत निक्षय वाहन ने ग्रामों में टी.बी. से बचाव की दी जानकारी
खण्डवा – कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह के मार्गदर्शन मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत के निर्देशन में 100 दिवसीय निक्षय अभियान आयोजित किया जा रहा है। जिला क्षय अधिकारी डॉ. शक्तिसिंह राठौड़ ने बताया कि 100 दिवसीय निक्षय अभियान के तहत शुक्रवार को विकासखण्ड पुनासा के ग्राम पीपलकोटा व अंजनिया खुर्द में निक्षय वाहन द्वारा भ्रमण कर टी.बी. के कारणों, निदान, उपचार एवं क्षय रोग से संबंधित सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही स्वास्थ्य टीम द्वारा ग्रामीणजनों से चर्चा कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर टी.बी. मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई।
ये भी पढ़े – जिला क्षय केंद्र में निक्षय मित्र बनकर मरीजों को दिए फूड बास्केट
WhatsApp Group
Join Now