जंगल से लकडी चुराने एंव राज कार्य में बाधा पहुंचाने वाले दो आरोपियो को किया गिरफ्तार।

Shares

जंगल से लकडी चुराने एंव राज कार्य में बाधा पहुंचाने वाले दो आरोपियो को किया गिरफ्तार।

प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों के धरपकड अभियान के तहत बनवारी लाल मीणा अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं गोपाल लाल हिण्डोनिया पुलिस उप अधीक्षक वृत्त छोटीसादडी के मार्गदर्शन में थानाधिकारी जलोदा जागीर मुंशी मोहम्मद के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा प्रकरण सख्या 51/2024 मे जंगल से लकडी चुराने व राजकार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। घटना विवरणः- दिनांक 26.05.204 को क्षेत्रीय वनअधिकारी वन्यजीव बडीसादडी द्वारा थाने । हाजा पर रिपोर्ट पेश की कि क्षेत्रीय वन अधिकारी एवं साथी वन कर्मी सीतामाता वन्यजीव अभयारण्य हरीसिंह जी खेडा, भचेडी गश्त कर रहे थे की जरिये मुखबीर सुचना मिली की एक टक में कोठार जंगल से अभियुक्तगण भाणजी, नाथुराम, पप्पु, हिरालाल व इनके साथीयो द्वारा हरे गिले बांस काटकर चोरी कर ट्रक में भरवाया है द्रक भचेडी पहुंचने वाला है जिस पर क्षेत्रीय वनअधिकारी मय टीम भचेडी पहुंची और मचेडी के यहा ढक न.आरजे 06 जीए 8164 को रूकवाकर चैक किया तो ढक में हरे गिले बांस के गटटें फुल भरे हुवे पाये गये जो जंगल से काटे हुवे हो अवैध परिवहन होने से मौके पर जब्ती की कार्यवाही कर रहे थे तभी अभियुक्तगणो ने वनकर्मीयो को डराया धमकाया राजकार्य में बाधा उत्पन्न की वगैरा रिपोर्ट पेश की जिस पर थाना हाजा पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। टीम द्वारा की गई कार्यवाहीः वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया दौराने अनुसंधान दिनांक 26.06.2024 को अभियुक्त नाथुसिंह पिता कुका रावत निवासी हरीसिंह जी खेडा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया व अभियुक्त हिरालाल पिता चौका मीणा उम्र 52 साल निवासी भचेडी थाना जलोदा जागीर, पप्पु उर्फ पुरण निवासी भचेडी थाना जलोदा जागीर को गिरफ्तार कर आज पेश न्यायालय किया जो न्यायिक अभीरक्षा में है एवं अन्य अभियुक्तगणो की तलाश जारी है।

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – जंगल से लकडी चुराने एंव राज कार्य में बाधा पहुंचाने वाले दो आरोपियो को किया गिरफ्तार।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment