प्रतापगढ़ हत्या के मामले में दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारीलाल मीणा के सुपरविजन व पुलिस उप अधीक्षक गोपाललाल हिंडोनिया के निर्देशानुसार थानाधिकारी थाना धमोतर हिम्मत बुनकर उनि के नेतृत्व में थाना धमोतर के प्रकरण से 53/2024 धारा 450,302,34 भादस में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया घटना का विवरण प्रार्थीया श्रीमति मंजु पत्नि अम्बालाल मीणा उम्र 27 साल निवासी गढ़वेला थाना धमोतर ने थाना धमोतर पर एक रिपोर्ट पेश कि की दिनांक 03.04.2024 को रात्रि को मैं व मेरे पति अम्बालाल अपने घर गढ़वेला थे कि मेरे पडौसी हीरालाल पिता धन्ना मीणा व नानालाल पिता कालु मीणा दोनो हाथ मे लठ लेकर आये और मेरे पति अम्बालाल के साथ मारपीट की हीरालाल व नानालाल ने लठो से मारपीट करने से मेरे पति की मृत्यु हो गई मुल्जिमानो के खिलाफ कानुनी कार्यवाही करावे जिस पर थाना धमोतर पर प्रकरण संख्या 53/2024 धारा 450,302,34 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रांरभ किया गया टीम द्वारा कार्यवाहीः प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना धमोतर से विशेष टीम गठित कर जगह जगह अभियुक्तों की धरपकड हेतु दबिश दी गई। दिनांक 22.04.2024 को जरीये मुखबिर सूचना मिली की गॉव गढ़वेला के जंगल में अभियुक्त छिपे हुए है। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम द्वारा दोनो अभियुक्तों को गढ़वेला के जंगल से गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया।
प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – मध्यप्रदेश के नीमच जिले मे करंट बालाजी जहाँ पर बड़े धूम धाम के साथ हनुमान जी जयंती मनाई गई