सर्पदंश से ग्राम कस्मारिया की माली समाज की 1 महिला की दुःखद मौत
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को परिजनों को सोंपा
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कस्मारिया में माली समाज में एक दुखद घटना घटित हो गई।जिसमें जहरीले जानवर के काटने से एक महिला की मृत्यु हो गई।विस्तृत जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बधावा के ग्राम कस्मारिया में जहरीले जानवर सांप के काटने से शंभूलाल माली की धर्मपत्नि श्रीमती प्रेमबाई उम्र 45 वर्ष निवासी कस्मारिया की मृत्यु हो गई। मृतक महिला के एक 14 वर्षीय नाबालिग पुत्र जो मामा के यहां रहता है।एवं तीन लड़कियां है।जिनकी शादी हो गई है।घर में मृतक महिला अकेली रहती थी। उसका पति खेत पर बोई गई फसल की रखवाली के लिये खेत पर ही रहता था। शाम को खेत पर अपने पति को भोजन देने के बाद महिला घर आ गई थी।मंगलवार सुबह लगभग 8:30 तक भी महिला प्रेमबाई के घर का दरवाजा नहीं खुलने पर जब पड़ोस मे रहने वाले परिजनो ने दरवाजा खोल कर देखा तो महिला का पूरा शरीर पूरी तरह से काला पड़ चुका था।परिजनो एवं ग्रामीणों के अनुसार महिला की जहरीले जानवर सांप के काटने से मृत्यु हुई है।जिस पर परिजनों ने रतनगढ़ थाने पर सूचना देकर वहां पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज करवाई।साथ ही कस्बा पटवारी नरेश सागर को भी महिला के सर्पदंश से मृत्यु होने की सूचना दी गई।एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनगढ़ पर पोस्टमार्टम के लिए मृतक के शव को पहुंचाया।जहां स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ चिकित्सक फिरोज कत्थाट के द्वारा महिला का पोस्टमार्टम कर शव परिजनो को सौंपा गया।
ये भी पढ़े – सेमलीचन्द्रावत गाव में बनी गौशाला, लेकिन नजदीक गाँव मोड़ी मे घूम रही बे सहारा गौमाता