यातायात पुलिस द्वारा करवाया गया यातायात संकेतों का पालन

Shares


यातायात पुलिस द्वारा करवाया गया यातायात संकेतों का पालन

दिनांक 01.06.2024 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अंकित जायसवाल, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नवलसिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक रंजन, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री वैशाली सिंह के निर्देशन में यातायात थाना प्रभारी सुश्री उर्मिला चौहान एंव यातायात की टीम द्वारा नगर पालिका के माध्यम से लम्बे समय से बंद पडे यातायात सिग्नल को हाल ही में चालु करवाया गया ।
यातायात प्रभारी चौहान द्वारा बताया गया की शहर की आम जनता को सिग्नल की आदत नही होने के कारण यातायात संकेतों का पालन नहीं किया जाता है प्रतिदिन वाहन चालकों से यातायात टीम द्वारा सिग्नल का पालन कराये जाने से आम जनता यातायता के नियमों व संकेतो के प्रति जागरुकता बढेगी ,जल्दी ही यातायात संकेतोंके सुचारु रुप से संचालन व वाहन चालकों द्वारा संकेतों का पालन कराने हेतु यातायात सिग्नलपर स्टॉप लाईन व जेब्रा क्रासिंग का कार्य नगरपालिका के माध्यम से पूर्ण करवाया जायेगा ।
आज यातायात टीम द्वारा फ्रुट मंडी चौराहा पर लगे सिग्नल का वाहन चालको से पालन करवाया जा रहा है प्रतिदिन यातायात टीम द्वारा वाहन चालकों से यातायात सिग्नल का पालन करवाया जावेगा । साथ ही वाहन चालकों से अपील की जाती है कि वाहन चालक वाहन चलाते समय हेल्मेट पहने, चार पहिया वाहन चालक सीटबेल्ट अनिवार्य रुप से लगाये व यातायात संकेतो का पालन करना सुनिश्चित करें ।
नोट- जिला पुलिस नीमच आमजन से अपील करती है कि आम रोड़ व आम मार्ग पर अपनी दुकान का सामान व अपनी दुकान पर आने वाले वाहनो को अपने दुकान के दायरे के अंदर ही रखे अन्याथा आपके विरूद्ध उचित वैधानिक दण्डानत्मक कार्यवाही की जायेगी व यातायात को सुचारू रूप से चलाने में नीमच पुलिस का सहयोग प्रदान करें ।

यातायात पुलिस नीमच (म. प्र.)

ये भी पढ़े – नीमच कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने असंतोषजनक परीक्षा परिणाम पर पांच शिक्षकों की दो-दो वेतनवृद्धि रोकने का आदेश जारी किया गया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment