ट्रैफिक पुलिस प्रभारी ने मुख्य मार्गो से हटाया अतिक्रमण

Shares

ट्रैफिक पुलिस प्रभारी ने मुख्य मार्गो से हटाया अतिक्रमण

नीमच। रामेश्वर नागदा। स्वदेश। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, अति. पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री वैशाली सिंह के निर्देशन में यातायात थाना प्रभारी सुश्री उर्मिला चौहान प्रमुख मार्गो पर पैदल भ्रमण कर सड़क पर गलत तरीके से पार्क किये वाहनो व रोड़ पर खड़े हाथ ठैलो को हटवाया एवं यातायात व्यवस्था बनायी गई । ट्रैफिक पुलिस विग की ओर से शहर में यातायात को सुचारू बनाने के लिए अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई जा रही है, वहीं लोगों को जागरूक करते हुए ट्रैफिक नियमों का पालन करने को प्रेरित किया जा रहा है। उसी कड़ी के तहत बुधवार को ट्रैफिक पुलिस के प्रभारी की अगुआई में शहर की विभिन्न सड़कों के किनारे हुए कब्जे हटवाए गए ताकि आए दिन होने वाले सड़क हादसों में रोक लगाई जा सके। विशेष मुहिम के दौरान ट्रैफिक विग की टीम ने अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी दी कि अगर दोबारा ऐसा किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। सड़के हादसे रोकने का प्रयास…!! यातायात थाना प्रभारी उर्मिला चौहान ने कहा कि उनका प्रयास रहता है कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखा जाए और ट्रैफिक बाधित न हो इसके लिए लोगों के सहयोग से काम किया जाए। लेकिन कुछ स्थानों पर लोगों ने नियमों की अनदेखी करते हुए सड़कों के किनारे अतिक्रमण करके सड़क किनारे अपनी दुकानें सजा रखी हैं। इससे कोई न कोई हादसा हो जाता है। इन हादसों को रोकने के लिए विभागीय आदेशों पर उन्होंने बुधवार को शाम अपनी टीम के साथ शहर के मुख्य मार्गों पर अभियान चलाकर कई स्थानों से मुख्य मार्ग के किनारे हुए अवैध कब्जे हटवाए हैं। इस मौके पर यातायात की पूरी टीम उपस्थित थे।

क्या कहते हैं जिम्मेदार?

सब्जी मंडी की दुकानों के बाहर सड़क पर से अवैध अतिक्रमण हटाया है और उन्हें समझाइश देंगे नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कानून कार्यवाही की जाएगी लगातार कार्रवाई तो नहीं कर सकते हैं। लेकिन दो-तीन दिन छोड़कर कार्रवाई करेंगे ताकि लोगों की आदत में आ जाए और सड़क पर अतिक्रमण नहीं फैले सब्जी मंडी के अंदर भी नगर पालिका प्रशासन से विचार कर सुधार का प्रयास किया जाएगा। फ्रूट मंडी सब्जी मंडी चौराहा पर स्थापित ट्रैफिक सिग्नल को सही करने के लिए इंदौर की कंपनी को कार्य आदेश प्रदान कर दिया गया है शीघ्र सुधार होगा।

ALSO READ -  आबकारी विभाग ने की कार्यवाही- दो प्रकरण कायम

ये भी पढ़े – आदिवासी भील समाज द्वारा ग्राम दारू में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment