अपनी मांगों को लेकर आज मध्य प्रदेश राज्य शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया
मोरवन:- मध्य प्रदेश राज्य शिक्षक संघ ब्लॉक शाखा जावद में आज रविवार को अपनी मांगों को लेकर दोपहर ब्लॉक जावद मुख्यालय पहुंचकर जावद तहसीलदार नवीन गर्ग को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया इस अवसर पर कई शिक्षक मौजूद रहे। संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष परशराम रावत ने बताया कि आज हमने हमारी मांगों को लेकर माननीय जावद तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है हमारी मांग है कि राज्य शिक्षा सेवा में अध्यापक संवर्ग की नियुक्त एक जुलाई 2018 से की गई थी उस दिन से आज तक अध्यापक संवर्ग से नियुक्त शिक्षकों की वरिष्ठता तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई हे नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता ना मिलने के कारण अनेक लाभों से वंचित होना पड़ रहा है अध्यापक संवर्ग शिक्षकों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता का लाभ दिया जाए श्री रावत ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में सरकारी विद्यालयों के शिक्षक नियमित रूप से विद्यालय जाकर निष्ठा पूर्व कार्य करते हैं इसी का परिणाम है कि प्रदेश की प्रावीण्य सूची में शासकीय विद्यालय के बच्चे स्थान बनाते हैं इसलिए नियमित उपस्थिति के लिए अव्यवहारिक ई अटेंडेंश व्यवस्था बंद की जाए। इस अवसर पर राज्य शिक्षक संघ के अध्यक्ष परशराम रावत,रमेश चंद बैरागी,यशवंत माली,पूर्व प्राचार्य जावद राजेंद्र सिंह शक्तावत,अरुण सोलंकी प्रहलाद राठौर अरुण बॉडीवॉल,गोरेलाल धाकड़,राधेश्याम अहीर सहित कई अध्यापक साथी उपस्थित थे
