निपानिया आश्रम में मानस माधुरी फाल्गुनी बैरागी के मुखारविंद से श्री रामकथा का हो रहा है आयोजन
मोडी :- समीप श्री अम्बामाता आरोग्य आश्रम श्री धन्वंतरी पीठम प्रांगण निपानिया आबाद में महामण्डलेश्वर श्री सुरेशानंद जी शास्त्री के सानिध्य में दिनांक 10 मई से 18 मई 2024 तक समय दोपहर 12 बजे से सायंकाल 4 बजे तक संगीतमय 9 दिवसीय श्री रामकथा व्यासपीठ पर कथा प्रवक्ता मानस माधुरी सुश्री फाल्गुनी बैरागी के मुखारविंद से प्रवाहित हो रही है। कथा के सातवे दिवस योगी युवा वाहिनी राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रेस क्लब अध्यक्ष नारायण सोमानी, राष्ट्रीय परशुराम सेना तहसील अध्यक्ष शांतिकुमार पौराणिक ने व्यास पीठ पर जाकर कथा प्रवक्ता फाल्गुनी बैरागी एवं महामण्डलेश्वर श्री सुरेशानंदजी शास्त्री का साल श्रीफल, केसरिया दुपट्टा ओढाकर स्वागत सम्मान करके आशीर्वाद लिया। इस मौके पर शानु कुंवर चंद्रावत, ज्योती कुंवर चंद्रावत, राधिका कुंवर चंद्रावत, सुरभी अहिरवाल, रविना कुंवर चंद्रावत, बबली खारोल, दिव्या खारोल, कृष्णा खारोल एवं आश्रम संचालक सुधा महावर, ग्रामीण भंवरसिंह चंद्रावत, दिलीपसिंह चंद्रावत, महेश पाटीदार, घनश्याम खारोल, भरतसिंह चंद्रावत, भगवतसिंह चंद्रावत, मन्नालाल कुमावत सहित जावद, निपानिया, मोडी, पालराखेडा, मोरवन, सरवानिया महाराज आदि क्षेत्रो के भक्तजन मौजूद थे।
अंकित जैन मोड़ी
ये भी पढ़े – सिंगोली के भतीजे चित्तौड़गढ़ निवासी शूटर विद्यांश गोस्वामी ने जीता स्वर्ण पदक