तलवार से हमला कर मारपीट मे गंभीर घायल तिला चिकित्सालय मे मरणासन

Shares

तलवार से हमला कर मारपीट मे गंभीर घायल तिला चिकित्सालय मे मरणासन

एसपी को दिया ज्ञापन, आरोपीयों को के खिलाफ कठोर कार्यवाही की गुहार

मंदसौर। मल्हारगढ़ थाना क्षेत्र के गांव अमरपुरा मे विगत दिवस हुए आपसी विवाद मे तलवार से हमला करने वालें आरोपीयों के विरूद्ध मामलु धाराओं मे प्रकरण जर्द कर उन्हे खुल्ला घुमने के लिए छोड़ने से जीवन पिता प्रेमचन्द बागरी निवासी अमरपुरा तह. मल्हारगढ़ जिला बताया की दिवस 10 फरवरी 2025 सोमवार को लगभग सायं 5ः30 बजें हुई मारपीट की घटना में मल्हारगढ़ थाना प्रभारी द्वारा आरोपीयों से साठ गाठ कर क्रास कायमी दर्ज कर आरोपी को बचाया जा रहा है जबकी फरियादी पक्ष के प्रेमचन्द्र पिता नारायण बागरी के पेट पर तलवार से हमला कर गंभीर घायल किया गया। मल्हारगढ़ पुलिस थाना पर प्रथम दृष्टिया उचित कार्यवाही आरोपीयों के खिलाफ नही होने से असंतुष्ट होकर आज हम सपरिवार माननीय महोदय के समक्ष उपस्थित होकर फरियाद रते हैं कि शालिग्राम पिता नारायण बागरी, राकेश पिता शालिग्राम, रामदयाल पिता शालिग्राम, रामु पिता नारायण बबलु पिता रामु, सोनाबाई पति राकेश, सुगनाबाई पति शालिग्राम, संगीता पति राम दयाल, कृष्णा पति रामु सभी निवासी अमरपुरा ने एक मत होकर तलवार व लाठी डंडों से मारपीट की गई। जिसमे लखन पिता दशरथ, दिनेश पिता दशरथ, हुरजीबाई पति दशरथ को गंभीर चोंटे लगी जो इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय मे उपचाररत् भर्ती है। पुलिस द्वारा तीन दिन बाद भी घायलो के कथन बयान दर्ज नही किये गये ना ही कोई गंभीर धाराओं में कार्यवाही की गई।
आरोपी पक्ष पर तलवार से जान लेवा हमला करने एक मत होकर लाठी ड़डो से मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देन जैसी धाराओं मे उचित कार्यवाही की जाने की मांग को लकर ज्ञापन दिया गया।

ये भी पढ़े – हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की प्रक्रिया एवं AI पर विशेष व्याख्यान आयोजित

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment