नीमच में अल सुबह भीषण सड़क दुर्घटना में तीन की मृत्यु, दो पुलिस कर्मी सहित सात लोग घायल
नीमच। नीमच में आज अल सुबह 6:00 बजे के लगभग समीपस्थ ग्राम सगराना घाटी स्थित एक हरियाणा पार्सिंग आईसर ट्रक ने सगराना घाटी क्षेत्र में खड़े पुलिस वाहन और पिकअप को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसके फल स्वरुप पिकअप के जोरदार धक्के से पुलिस वाहन पलटी खा गया जिसमें सवार पुलिस के निजी ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई वहीं दो पुलिस कर्मी घायल हो गए । इसके अलावा पिकअप में सवार दो लोगों की भी मौत होना बताई जा रही है जबकि उनके साथी पांच लोग घायल हो गए कुल मिलाकर साथ लोग घायल हो गए तीन की मौत की पुष्टि की गई है।
घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा,पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल तुरंत ही जिला अस्पताल पहुंचे और हालातो का जायजा लेते रहें। तथा आकस्मिक रूप से हुई तीन लोगों की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि घायल के उपचार में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
ये भी पढ़े – कोलकाता कांड को लेकर आक्रोश, आज देशभर में डॉक्टरों की हड़ताल, MP में भी विरोध