प्रतापगढ़ जिले के छोटे से गांव मे रहने वाली बालिका ने मारी बाजी

Shares

प्रतापगढ़ जिले के छोटे से गांव मे रहने वाली बालिका ने मारी बाजी जिसको लेकर परिवार मे खुशी का माहौल छोटा मजेसरिया बंजारा बस्ती की रहने वाली बंजारा समाज की लड़की ने किया बंजारा समाज का नाम रोशन जिसको लेकर बंजारा समाज के समाज सेवक कुलदीप बंजारा (एडवोकेट) ने मीडिया कवरेज के लिया बुलाया और बताया कि बंजारा समाज शिक्षा से वंचित हैं लेकिन वर्तमान में 12 वि कक्षा में पढ़ाई कर रही उपासना बंजारा पिता ललित बंजारा जो राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीधपुरा की छात्रा हे जिसने बंजारा समाज के शिक्षा को लेकर दिया संदेश जिससे बंजारा समाज में शिक्षा को अधिक से अधिक प्राप्त कर बंजारा समाज को शिक्षित समाज बनावे और कुलदीप बंजारा ने बताया की उपासना बंजारा समाज की प्रतापगढ़ में पहली लड़की है जिसने 79% हासिल किए हैं जिससे पूरे बंजारा समाज सहमत परिवार में खुशी का माहोल है उपासना बंजारा ने लड़कियों के लिये बहुत उजागर संदेश दिया है,,

प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ शुद्ध के लिए युद्ध अभियान का दूसरा दिन सीएमएचओ डॉक्टर जीवराज टीम के साथ पहुंचे कई फर्मों से भरवारा सैंपल

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment