अच्छे पोषण पर टिकी है स्वस्थ समाज की नींव, कराड़िया महाराज आंगनवाड़ी में दिलाई घर पर पकाएंगे की शपथ

Shares


अच्छे पोषण पर टिकी है स्वस्थ समाज की नींव, कराड़िया महाराज आंगनवाड़ी में दिलाई घर पर पकाएंगे की शपथ

चीताखेड़ा – स्वस्थ समाज की नींव अच्छे पोषण पर टिकी होती है। इसी संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर डॉ हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार एवं महिला बाल विकास विभाग नीमच के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय पोषण अभियान सही पोषण, देश रोशन प्रत्येक घर पोषण त्योहार पोषण माह अभियान जिलेभर में चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में ग्राम कराड़िया महाराज की क्रमांक 2 के आंगनवाड़ी केंद्रों पर मंगलवार को विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें महिलाओं, बच्चों और हितग्राहियों को संतुलित व घर का बना भोजन करने की सलाह दी गई।

कार्यक्रम के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने उपस्थित लोगों को बताया कि घर का ताजा बना भोजन शरीर को ऊर्जा देता है और बीमारियों से बचाता है, जबकि बाहर के बिस्किट, चिप्स, नमकीन व फास्ट फूड जैसे प्रसंस्कृत पदार्थ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं। गर्भवती थाती, बच्चों, किशोरियों एवं बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुए। इनसे बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है और कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने बच्चों के लिए हरी सब्जियों, दालों, दूध और फलों को आहार में शामिल करने की सलाह दी। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र पर रंगोली बनाई व गर्भवती माताओं को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कृष्णा गायरी,माया शर्मा, ललिता पाटीदार, सहायिका सुगन कुंवर, गोपाल कुंवर मौजूद रहीं। इनके द्वारा उपस्थित महिलाओं को पोषण संबंधी जागरूकता बढ़ाना तथा मोटापा कम नमक कम, चीनी कम,तेल कम एवं प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल करने जैसी कई महत्वपूर्ण बातें बताई गई। इनके

ALSO READ -  जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष का कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने किया स्वागत !

साथ ही गांव की कई महिलाएं और बच्चे भी कार्यक्रम में शामिल हुए। सभी उपस्थितजनों ने यह संकल्प लिया कि वे आने वाले दिनों में घर के बने पौष्टिक भोजन को प्राथमिकता देंगे और बच्चों को बाहर के जंक फूड से दूर रखेंगे, ताकि स्वस्थ और मजबूत भारत के निर्माण में योगदान दे सकें।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment