कर्तव्यनिष्ठा, इमानदारी कि मिसाल, शिक्षक गिरधारीलाल भावसार, 31 मार्च को हो रहे हैं सेवानिवृत्त

Shares

कर्तव्यनिष्ठा, इमानदारी कि मिसाल

शिक्षक गिरधारीलाल भावसार

31 मार्च को हो रहे हैं सेवानिवृत्त

गरोठ-शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है,कुशल शिल्पकार होता है, जो राष्ट्र-समाज के लिए आवश्यक व्यक्तित्वों चरित्रौ का निर्माण करता है । विद्यालय प्रांगण में लगातार 40 वर्ष से शिक्षा के क्षेत्र में सेवा देने वाले ऐसे ही सेवाभावी समर्पण भाव से अपने दायित्वों को निभाने वाले गिरधारी लाल भावसार शिक्षक विकासखंड गरोठ के हाई खजूरी पंथ से इस माह 31 मार्च को अपनी अरधवार्षीकी आयु पूर्ण कर,सेवा निवृत्त हो रहे हैं ।
वर्तमान में आप जिला योग स्रोत शिक्षक तथा जिला स्काउट काउंसलर के पद पर सेवा दे रहे हैं ।
शिक्षा,शिक्षक एवं विद्यार्थियों के हितार्थ समर्पित आप एक कुशल शिक्षक एवं योग के स्टेट/ जिला प्रशिक्षक,अकादमिक प्रशिक्षक एवं मोटीवेटर भी रहे हैं,इसी के साथ विभिन्न आध्यात्मिक संगठन में सक्रिय सहभागिता के साथ-साथ शैक्षिक दायित्वों के सभी कार्यों का सफलतापूर्वक दायित्व निभाया है ।
आप मध्य प्रदेश शिक्षक संघ से जुड़े रहकर विकासखंड एवं जिला पदाधिकारी रहकर शिक्षकों की समस्याओं के हल हेतु अनेक आंदोलनों में भाग लिया ।
शिक्षा,योग एवं स्काउट के क्षेत्र में जिला स्तर पर जिलाधीश महोदय द्वारा सम्मानित होकर स्काउट व योग के माध्यम से विद्यार्थियों एवं गांव की पहचान स्टेट लेवल तक करवाने तथा जिले में पहला सुख निरोगी काया तथा मानव सेवा ही महान है, का संदेश दिया है ।
प्रतिवर्ष ग्रीष्म काल में स्काउट/गाइड आंदोलन के अंतर्गत छात्रों तथा सहपाठी शिक्षकों के सहयोग से आसपास के गांव में अभिरुचि केंद्र चला कर उसमें जल सेवा,गौ सेवा, तथा पक्षियों के लिए दाना पात्र,जल पात्र (सकोरे) लगवाने की सतत सेवा प्रारंभ की है ।
आपने एम.ए.योग (जीवन विज्ञान एवं प्रेक्षा ध्यान एवं योग) एवं व्यवसायिक शिक्षण में बी.एड.प्राप्त किया है । आप मूलतः गांव बोलिया के निवासी होकर वर्तमान में शामगढ़ निवासरत है ।

ये भी पढ़े – शहरी क्षेत्र में कम प्रेशर व सप्लाय की परेशानी से जूझ रहे रहवासी, समाधान को लेकर हुई बैठक 

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment