प्रतापगढ़ शहर के नेशनल हाईवे 56 चित्तौड़गढ़ रोड़ पर कुछ लोगों के द्वारा आवासीय भूमि पर व्यवसायिक गतिविधियां संचालित
प्रतापगढ़ कर रहे हैं नगर परिषद में आवासीय भूखंड पर चल रही व्यावसायिक गतिविधि को लेकर परिषद में नोटिस चस्पा कर दिया है नगर परिषद में नोटिस में लिखा कि परिषद द्वारा आराजी नम्बर-809/2805 में से 15045 वर्गफीट भूमि चित्तोड रोड पूर्वी लाईन का आवासीय पट्टा विलेख पत्र क्रमांक 6418 दिनांक 28 अगस्त 2023 से जारी किया गया है लेकिन इस आवासीय पट्टे के विपरीत वाणिज्यक उपयोग किया जाकर तोल काटा संचालित किया जा रहा है जो बिना भू-उपयोग परिर्वतन किया गया है जो नियमों के विरूद्ध है नगरपरिषद नें नोटिस में इस सम्बन्ध में संचालक से कोई कारण वजह या दस्तावेज हो तो 24 घंटे के अंदर जवाब अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष प्रस्तुत करने की बात लिखी है,
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – सुहागपुरा अवैध 2500 लीटर कच्ची हथकडी शराब बनाने के वॉश को किया नष्ट