सुहागपुरा अवैध 2500 लीटर कच्ची हथकडी शराब बनाने के वॉश को किया नष्ट

Shares

सुहागपुरा अवैध 2500 लीटर कच्ची हथकडी शराब बनाने के वॉश को किया नष्ट

प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक एसपी लक्ष्मण दास के निर्देशानुसार बनवारी लाल मीणा अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चलाये जा रहे अभियान के तहत् पुलिस उप अधीक्षक वृत्ताधिकारी छोटीसादडी एंव पीपलखूंट के निर्देशन में थानाधिकारी अनिल देवल पु.नि. थाना छोटीसादडी व थानाधिकारी सुहागपुरा रमेशचन्द्र मय टीम द्वारा अवैध शराब की भट्टीयो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए थाना छोटीसादडी मे पन्द्रह जरिकेन मे 300 लीटर एवं ड्रम में करीब 200 लीटर कुल 500 लीटर और थाना सुहागपुरा मे 2000 लीटर अवैध कच्ची महुवे के वॉश को नष्ट किया गया।

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – खोरिया रक्त दान शिविर में 57 यूनिट हुआ रक्त दान

Shares
ALSO READ -  भंवरसेमला बांध के सुरागों में मरम्मत का मलहम बांध को बारिश का इंतजार
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment