फिर सुर्खियों में आए सुरेंद्र पांडेय, विधानसभा चुनाव में संसदीय क्षेत्र में बड़े नेता की एंट्री, भाजपा उम्मीदवारों के लिए करेंगे जनसम्पर्क

Shares

नीमच। प्रदेश सहित नीमच-मंदसौर संसदीय क्षेत्र में विधानसभा चुनाव अब पुरे शवाब पर हैं। संसदीय क्षेत्र में सभी विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों ने अपना चुनाव प्रचार और जनसम्पर्क शुरू कर दिया हैं। ऐसे में संसदीय क्षेत्र में अब एक बड़े नेता की एंट्री हो रही हैं। ये नेता संसदीय क्षेत्र में भाजपा के चुनाव प्रचार की कमान भी संभालेंगे और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसम्पर्क करेंगे।
ये भाजपा नेता हैं सुरेंद्र पांडेय। जोकि पूर्व सांसद स्व लक्ष्मीनारायण पांडेय के पुत्र और जावरा से भाजपा प्रत्याशी विधायक राजेंद्र पांडेय के छोटे भाई। सुरेंद्र पांडेय प्रायः दिल्ली में ही रहते हैं लेकिन संसदीय क्षेत्र में अपने समर्थकों से फोन के द्वारा जुड़े रहते हैं। सुरेंद्र पांडेय इस बार फिर सुर्खियों में रहे हैं और भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करने 03 नवंबर को नीमच आ रहे हैं। नीमच, मनासा, गरोठ, मंदसौर और जावरा सीट पर राजेंद्र पांडेय भाजपा प्रत्याशियों के लिए जनसम्पर्क करेंगे।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment