प्रतापगढ़ शहर के नेशनल हाईवे 56 चित्तौड़गढ़ रोड़ पर कुछ लोगों के द्वारा आवासीय भूमि पर व्यवसायिक गतिविधियां संचालित

Shares

प्रतापगढ़ शहर के नेशनल हाईवे 56 चित्तौड़गढ़ रोड़ पर कुछ लोगों के द्वारा आवासीय भूमि पर व्यवसायिक गतिविधियां संचालित

प्रतापगढ़ कर रहे हैं नगर परिषद में आवासीय भूखंड पर चल रही व्यावसायिक गतिविधि को लेकर परिषद में नोटिस चस्पा कर दिया है नगर परिषद में नोटिस में लिखा कि परिषद द्वारा आराजी नम्बर-809/2805 में से 15045 वर्गफीट भूमि चित्तोड रोड पूर्वी लाईन का आवासीय पट्टा विलेख पत्र क्रमांक 6418 दिनांक 28 अगस्त 2023 से जारी किया गया है लेकिन इस आवासीय पट्टे के विपरीत वाणिज्यक उपयोग किया जाकर तोल काटा संचालित किया जा रहा है जो बिना भू-उपयोग परिर्वतन किया गया है जो नियमों के विरूद्ध है नगरपरिषद नें नोटिस में इस सम्बन्ध में संचालक से कोई कारण वजह या दस्तावेज हो तो 24 घंटे के अंदर जवाब अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष प्रस्तुत करने की बात लिखी है,

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – सुहागपुरा अवैध 2500 लीटर कच्ची हथकडी शराब बनाने के वॉश को किया नष्ट

Shares
ALSO READ -  झोलाछापों के खिलाफ धरपकड़ अभियान, कोई दुकान छोड़ भागा, कोई रोगी को छोड़कर
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment