शिवसेना प्रदेश प्रमुख राजीव चतुर्वेदी ने मंदसौर पहुचकर भगवान पशुपतिनाथ का आशिर्वाद प्राप्त किया
महिला जिला प्रमुख के रूप मे श्रीमति गुप्ता नियुक्त
मंदसौर। शिवसेना महाराष्ट्र मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के मंदसौर जिला प्रमुख के रूप मे कमलेश राजगुरु एवं महिला जिला प्रमुख के रूप् मे विद्युतलता गुप्ता नियुक्त किया गया। इस अवसर पर शिवसेना, प्रदेश प्रमुख राजीव चतुर्वेदी, प्रदेश प्रभारी थानेश्वर महावर, प्रदेश प्रभारी सुरेश गुर्जर, प्रदेश महासचिव जितेंद्र चतुर्वेदी प्रदेश उपराज्य प्रमुख डॉ महेंद्रसिंह, प्रदेश सचिव दिनेश प्रजापत, उज्जैन संभाग पूर्व प्रमुख शांतिलाल पाटीदार उज्जैन पूर्वसंभाग संगठन प्रमुख अशोक शर्मा सभी वरिष्ठ नेताओं ने मिलकर कमलेश राजगुरु एवंे जिला की टीम को नियुक्ति पत्र देकर अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान होकर कार्यभार सौपा गया। सभी अतिथियों का महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर स्वागत कर वाहन रैली निकाली गई। नगर पालिका हाल में बैठक कर भगवान पशुपतिनाथ का आशीर्वाद लिया। े मध्य प्रदेश प्रभारी सुरेश गुर्जर प्रदेश राज्य प्रमुख राजीव चतुर्वेदी द्वारा बताए गया हिंदुत्व की विचारधाराओं पर वह समाज सेवा संगठन को मजबूती प्रदान करने की योजना बनाए जिन बिंदुओं पर सभी जिला प्रमुख को निर्देश दिए गए हैं सभी अपनी सचिन निष्ठा से ईमानदारी से संगठन की प्रति कार्य करें मंदसौर तहसील प्रमुख मेजर ओमप्रकाश यादव, नरसिंह बैरागी, गौरव शर्मा उर्फ गोलू पंडित, राहुल बारेठ, अभिषेक रामावत, प्रमोद लोहार, विशाल. मयंक मिश्रा, पंकज परिहार, ग्रामीण जिला प्रमुख विद्युतलता गुप्ता महिला टीम प्रिया किशोरी रठाना, ओम प्रकाश्ज्ञ राव, कान्ताबाई राव, मनोरमा जटीया, सीता मालवीय, अवंति मालवीय, ममता गोस्वामी, कलाबाई पटेल, कमला बाई भील सहित आन्य शिवसैनीक उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े –कांग्रेस जन ने किया कावड़ यात्रा का स्वागत