सभी की मौत की खबर सुनते ही आसपास के क्षेत्र में फैली सनसनी।
खबर की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और इस मामले की गहराई से जांच चल रही है।
सूरत,गुजरात से मिली जानकारी के अनुसार सूरत में पालनपुर पाटिया इलाके में सामूहिक आत्महत्या एक मामले में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई,इस घटना के खुलासे के बाद हीरा नगरी में हड़कंप मच गया है। खबर की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है।इसमें किसी का नाम नहीं लिखा है।इसमें कुछ लोगों को रुपये देने का ब्यौरा लिखा है।ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही कि फर्नीचर व्यवसाय में सक्रिय परिवार ने कुछ लोगों को उधार रुपये दिए थे.उनके रुपये नहीं लौटाने पर परिवार के मुखिया ने यह कदम उठाया,मामले पर जानकारी देते हुए जोन 5 डीसीपी राकेश बारोट ने कहा कि घटना अदजान इलाके में सिद्धेश्वर अपार्टमेंट की है। ठेकेदारी का काम करने वाला 37 साल का मनीष सोलंकी अपने परिवार के साथ यहां पर रहता था.परिवार में माता पिता पत्नी,10 और 13 साल की दो बेटियां और 6 साल का एक बेटा थे शनिवार दोपहर सभी के शव घर में पाए गए हैं।मनीष का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था.वहीं,बाकी सदस्यों ने शव घर में बिस्तर और फर्श पर पड़े हुए थे और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा इस मामले की गहराई से जांच चल रही है। और परिवार के मोबाइल की कॉल डिटेल भी खखाली जा रही है। वहीं पुलिस ने मीडिया को बताया कि इस मामले की गहराई से जांच चल रही है। और जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कठौर से कठौर कार्रवाई की जाएंगी