वरिष्ठ समाजसेवी डीपी सिंह चौहान को किया समाज सेवीयो ने सम्मानित!

Shares

वरिष्ठ समाजसेवी डीपी सिंह चौहान को किया समाज सेवीयो ने सम्मानित!

नीमच – नीमच के जाने-माने वरिष्ठ समाजसेवी गरीबों के मसीहा सदैव गरीबों वर्गों के साथ खड़े रहने वाले कट्टर हिंदूवादी नीमच क्षेत्र की जानी-मानी हस्ती माननीय डीपी सिंह के अवतरण दिवस पर शोरुम चौराहा अंबेडकर सर्कल पर कई राजनीति और समाजसेवी संगठनों के द्वारा पुष्प वर्षा के साथ पुष्पमाला पहना गले में सनातन धर्म का प्रतीक केसरिया दुपट्टा डालकर सम्मानित किया गया !

इस अवसर समाज सेवी लक्की पठान, केसरिया हिंदू वाहिनी गोरक्षा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष विशाल (राणा) घेंघट, कल्याण कमलमय समर्थक समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवार, सफाई कर्मचारी मोर्चा के जिला अध्यक्ष रोहित नरवाले, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रोहित माली, समाज सेवी करन नकवाल,संशाक सार्स, लोकेश खरे,राजाबाई,सचिन,विजेश वाल्मीकि,करन नायक,काना मारु,अमन चारु, पिंटू गुर्जर, संजय बना,गोलू आदि उपस्थित रहे !

ये भी पढ़े – जिले के सभी उपार्जन केंद्रों पर बेहतर प्रबंध सुनिश्चित करें- श्री चंद्रा

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment