सरवानिया नगर परिषद ने सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान के तहत नालियों की सफाई के साथ कीटनाशक पाउडर का किया छिड़काव

Shares

सरवानिया नगर परिषद ने सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान के तहत नालियों की सफाई के साथ कीटनाशक पाउडर का किया छिड़काव

सरवानिया महाराज :- आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने एसबीएम-यू 2.0 के तहत सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान कि शुरवात की जिसका मुख्य उद्देश्य मानसून के मौसम के दौरान स्वच्छता और बीमारियों से जुड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए स्थानीय निकाय पूर्ण रूप से तैयार रहे। इस अभियान के तहत नगर परिषद सरवानिया महाराज द्वारा वार्डों में साफ सफाई कर कीटनाशक पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है। आज गुरुवार को नगर परिषद सीएमओ गिरीश शर्मा व अध्यक्ष रूपेंद्र सिंह जैन के निर्देशन पर सफाई इंचार्ज विजय कुमार दुर्गज की स्वछता टीम ने नगर के प्रत्येक वार्ड में साफ सफाई कर नालियों में कीटनाशक पाउडर डाला। वही निकाय क्षेत्र के नागरिकों को अपने घरों से निकलने वाला सूखा व गीला कचरा अलग अलग कर कचरा वाहन में डालने व अपने घर के आसपास व मोहल्ले में गंदगी ना करने दे तथा अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने के बारे में जागरूक किया गया। अपने अपने घरों के शौचालयों के सेप्टिक टेंक को प्रति 03 साल में खाली करवायें। प्लास्टिक पालिथीन का उपयोग ना करें। और ना ही करने दें। अपने आसपास के लोग यदि कोई प्लास्टिक पालीथीन का उपयोग करता हैं। तो उन्हे रोके इस हेतु आप अपने घर से कपडे की थैली ले जायें। कपडे की थैली का ही उपयोग करें। अगर शहर में सफाई रहेगी तभी शहर स्वच्छ व स्वस्थ रहेगा और बीमारियों से मुक्त रहेगा।

ये भी पढ़े – भागवताचार्य पंडित राजेश राजोरा की सीतामऊ से सावरिया जी की पदयात्रा सम्पन्न

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment