वार्ड क्रमांक 39 के उद्यानों में एक पेड़ मां के नाम आभियान के अन्तर्गत किया गया पौधारोपण

Shares

वार्ड क्रमांक 39 के उद्यानों में एक पेड़ मां के नाम आभियान के अन्तर्गत किया गया पौधारोपण

मंदसौर। रविवार को नगर के वार्ड क्रमांक 39 के महाराणा प्रताप नगर बालाजी उद्यान और गांधी नगर के दास बालाजी उद्यान में एक पेड़ मां के नाम आभियान के अन्तर्गत सभी क्षेत्रवासियो और सक्षम संस्था के सहयोग से 51 /51 पौधे लगाएं गए। ओर उनके सरंक्षण का संकल्प लिया गया।
 इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक मदनलाल राठौर, डॉक्टर रमेश देवड़ा, पुलकित पटवा ,विजेन्द्र सिंह चुंडावत, मुकेश गुर्जर, सक्षम संस्था के सदस्य डॉक्टर अलका अग्रवाल ,निशा महाराणा सहित क्षेत्र के सभी वरिष्ठ जन, मातृशक्ति व सक्षम संस्था के सदस्य उपस्थित रहें।
सभी क्षेत्रवासियों ने एक-एक पौधा अपनी मां के नाम से लगाकर उनके संरक्षण का दायित्व लिया ओर पर्यावरण को सरंक्षित रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 39 की पार्षद एवं जिला योजना समिति सदस्य भारती पाटीदार ने कहा की प्रकृति है तो हम है इसलिए हम सबको मिलकर पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाना है और अपने आसपास के उद्यानों में अपने निवास के बाहर हरे भरे वृक्ष लगाकर पर्यावरण का संरक्षण करना है। आज हमारे वार्ड में महाराणा प्रताप नगर के उद्यान और गांधीनगर दास बालाजी उद्यान में लगभग दोनों उद्यानों में हमने 51 /51 पौधे लगाए। आपने कहा कि जो राष्ट्र अपनी मिट्टी को नष्ट करता है, वह स्वयं को नष्ट कर देता है। वह हमारी धरती के  फेफडे है, जो हवा को शुद्ध करते है और हम लोगों को नई ताकत देते है। क्षेत्र वासियों की सहायता से निश्चित ही यह पौधे जल्दी ही वृक्ष का आकार लेंगे और हरा भरा  मंदसौर हमारा होगा।

ये भी पढ़े – साक्षरता शिविर पश्चात पौधारोपण किया गया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment