प्रतापगढ़ भाजपा के नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम के अंतर्गत रन फॉर द नेशन मैराथन का आयोजन

Shares

प्रतापगढ़ भाजपा के नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम के अंतर्गत रन फॉर द नेशन मैराथन का आयोजन,

प्रतापगढ़ भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की ओर से सोमवार को प्रतापगढ़ में शक्ति वंदन अभियान के तहत रन फॉर द नेशन मैराथन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सामाजिक समूह से जुड़ी महिलाओं के साथ गृहणियों और समाज के प्रबुद्ध वर्ग की महिलाओं ने भाग लिया। एक प्रेस विज्ञप्ति में भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया संयोजक गोपाल धाभाई ने बताया कि इस मैराथन दौड़ में नव मतदाता बालिकाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया मैराथन दौड़ का आयोजन तिरंगा चौराहे से होते हुए जिला चिकित्सालय तक किया गया भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सुनयना हापावत ने प्रतापगढ़ की मातृशक्ति की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया प्रधानमंत्री मोदी की अनेकों महिला केंद्रित योजनाओं जैसे उज्ज्वला योजना इज्जत घर निर्माण पीएम आवास योजना जनधन खाता हर घर नल हर घर जल मातृत्व वंदन योजना राजीविका स्वनिधि योजना लखपति दीदी सुकन्या समृद्धि एवं विश्वकर्मा योजना से लाभान्वित महिलाओं की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार दिया गया मैराथन दौड़ को नगर परिषद सभापति रामकन्या गुर्जर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की मैराथन दौड़ में जिला परिषद सदस्य सुमन मीणा जिला उपाध्यक्ष कारी बाई मीणा जिला मंत्री प्रशस्ति कुंवर जिला मंत्री कुसुम बैरवा नगर मंडल अध्यक्ष श्रद्धा पार्थ नवीन छात्रावास निगरानी समिति की सचिव ज्योति खोईवाल पीपलखूंट से लांबाडाबरा की मंडल अध्यक्ष अनीता राणा योग प्रशिक्षक उर्मिला गांधी नगर मंत्री माही वैष्णव नगर परिषद पार्षद नारंगी मीणा पार्षद प्रीति शर्मा एससी मोर्चा की महिला अध्यक्ष कांता जटिया योग प्रशिक्षिका उर्मिला गांधी महिला मोर्चा सदस्य नीलम शेखावत मोर्चा की सदस्य संपत प्रजापत बिंदु मोदी और नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने भाग लिया।

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ विद्युत व्यवस्थाओं के आधार को आभार लाईनमेन दिवस का आयोजन

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment