पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल की पहल से भरभडिया हुआ रोशन
पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने जब से नीमच जिले की कमान सम्भाली है तब से अपराधों पर तो अंकुश लगा ही है ,साथ ही शहर के कई अन्य कार्य जो पुलिस विभाग के ना होकर दीगर विभाग के है उनमें भी पुलिस अधीक्षक द्वारा रुचि ली जाकर शहर की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने का कार्य किया जा रहा है ।
शहर के कई स्थानों को चिन्हित कर लाईट लगवाने के साथ भरभडिया फन्टा पर जहॉ पर काफी अंधेरा होने से अक्सर दुर्घटनायें होती रहती है , जिसे संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात पुलिस को भरभडिया फन्टा पर लाईट लगवाने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा एमपीआरडीसी व ग्राम पंचायत भरभडिया से लगातार संपर्क स्थापित कर व पत्राचार के माध्यम से लाईट लगवाने हेतु प्रयास किये जा रहे थे । एमपीआरडीसी व ग्राम पंचायत भरभडिया के सहयोग से भरभडिया फन्टे पर लाईट लगने से अंधेरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओ में निश्चित ही कमी आयेगी व आवागमन सुविधाजनक होकर यातायात व्यवस्था भी सुचारु रुप से चल सकेगी।
ये भी पढ़े – यातायात पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत बसों पर की कार्यवाही