पहलगाम के मामले में रतनगढ़ नगर वासियो ने कार्यवाही की मांग

Shares

पहलगाम के मामले में रतनगढ़ नगर वासियो ने कार्यवाही की मांग.. मोन रखकर दी श्रद्धांजलि

रतनगढ़ नगर के पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में रतनगढ़ नगर वाहन रैली निकालकर नारेबाजी के साथ विरोध प्रकट किया राधा कृष्ण मार्केट में शुक्रवार को 4:00 बजे रतनगढ़ के प्रमुख मार्गो वर्मा मौहला तेली चौक सब्जी मंडी नया बस स्टैंड तहसील कार्यालय में वाहन रैली मै पहुंचकर 2 मिनट मौन रखकर वाहन रैली में सुरेश मंडोवरा कंवरलाल मीणा सुखदेव गुर्जर पिंकेश मंडोवरi मुरली बैरागी जीवन लाल चiरण कमल शर्मा टिंकू बना कचरू लाल साथ ही रतनगढ़ नागरिक उपस्थित रहे
श्रद्धांजलि अर्पित की सुरेश साहू ने ज्ञापन का वचन किया और राष्ट्रपति के नाम तहसील के बाबू विजय को ज्ञापन दिया गया

ये भी पढ़े – सिंगोली में आतंकवाद के खिलाफ गुस्सा

Shares
ALSO READ -  पुनासा जनपद के सरपंच सचिव रोजगार सहायक बड़ी संख्या में पहुंचे कलेक्ट्रेट
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment