शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर ताल में जन शिक्षा केंद्र स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सम्पन्न
सिंगोली :-शुक्रवार को शासकीय उच्च माध्यमिक ताल में राज्य शिक्षा केंद्र के पत्र क्रमांक 2024/2013 के आदेशानुसार जन शिक्षा केंद्र स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी का शानदार आयोजन किया गया
जंहा विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ प्राचार्य श्री नरेंद्र राठौर , जन शिक्षक भूपेश शर्मा, जन शिक्षा केंद्र प्रभारी श्री मांगीलाल
जन प्रतिनिधि सरपंच प्रतिनिधि बबलू गुर्जर , हेमराज फुलिया , ख़ैम सिंह , बालकृष्ण सोलंकी , दिलीप नागदा संजय सुथार, मुकेश , दिलीप शर्मा , विष्णु , दिनेश धाकड़ आदि के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा को माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर और सरस्वती वंदना के साथ किया गया
जन शिक्षा केंद्रीय स्तर विज्ञान प्रदशनी के निर्णायक दल :–
श्री भूपेश शर्मा
ख़ैम सिंह सैनी
श्री मांगी लाल
श्री समरथ राठौर
श्री हेमराज फुलिया
श्री बालकृष्ण सोलंकी
विज्ञान प्रदशनी के दौरान
विज्ञान मेला में जन शिक्षा केंद्र स्तरीय समस्त विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया और हस्त निर्मित मॉडल बनाकर विज्ञान और पर्यावरण के महत्व को प्रदर्शित किया गया
कार्यक्रम मे विद्यार्थियों के द्वारा मॉडल , शॉर्ट प्ले , स्लो सोंग, सेमिनार आदि गतिविधियों में भाग लिया गया
शुक्रवार को आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में बोरदिया से योगिता द्वारा प्रकाश संश्लेषण का मॉडल ,लव धाकड़ द्वारा मौलिक अधिकार का मॉडल , उमर से साधना धाकड़ द्वारा मृदा परिच्छेदका का मॉडल , बाणदा से संजू द्वारा सौरमंडल का मॉडल , अम्बा से हुडी द्वारा ज्यामितीय कोण का मॉडल , जेतलिया से अंशुमन द्वारा संचार के साधन का मॉडल , ताल से ब्रजेश द्वारा मॉडल आदि का विश्लेषण पूर्वक प्रदर्शन किया गया जिसका अवलोकन वरिष्ठ शिक्षकों जन प्रतिनिधियों और निर्णायक दल के द्वारा किया गया
उक्त अवसर पर निरीक्षक दल झांतला संकुल जन शिक्षक महोदय भेरूलाल धाकड़ , यूसुफ मंसूरी और भरत पाटीदार
विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया और निर्णायक दल और निरीक्षक दल
द्वारा अवलोकन करने के पश्चात विद्यार्थियों का चयन किया गया
विज्ञान प्रदशनी कार्यक्रम में चयनित विद्यार्थी यह रहे
प्रथम :– शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय बाणदा से अंजली और संजू कक्षा 8
मॉडल सौरमंडल
दूसरा स्थान :– शासकीय माध्यमिक विद्यालय बोरदिया से योगिता धाकड़ कक्षा 8 मॉडल प्रकाश संश्लेषण
तीसरा स्थान :– शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय जेतलिया से अंशुमन अहिरवार कक्षा 6
मॉडल संचार के साधन
समापन :– आज दिनांक 08 नवंबर 2024 को शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ताल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया
कार्यक्रम का आयोजन जन शिक्षक भूपेश शर्मा के निर्देशन मे किया गया
इस मौके पर भूपेश शर्मा द्वारा चयनित विद्यार्थियों के नाम की घोषणा की गई और अंत मे राष्ट्र गान के साथ विज्ञान मेला का भव्य समापन किया गया
कार्यक्रम का सफल संचालन विज्ञान प्रदशनी प्रभारी प्रकाश चन्द्र ने किया
महेंद्र सिंह राठौड़
ये भी पढ़े – शासकीय एकीकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पालसोड़ा में किया गया निशुल्क साइकिल वितरण