पुलिस थाना शहर कोतवाली मन्दसौर की कार्यवाही

Shares

थाना शहर कोतवाली पुलिस द्वारा 15 वर्षो से फरारी वारंटी को पकडने मे मिली सफलता

श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानीया जिला मन्दसौर द्वारा विधान सभा आदर्श आचार सहिता में स्थायी / फरारी वारंटियों की धरपकड के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए श्री गोतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर, श्री सतनाम सिह नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं श्रीमान थाना प्रभारी थाना शहर कोतवाली मन्दसौर श्री निरी. राकेश मोदी के कुशल नेतृत्व में माननीय न्यायालय के धारा 307 भादवि के 15 वर्षो से फरार वारंटी हीरालाल पिता मिश्रीलाल सोनी उम्र 55 साल निवासी भुरिया महादेव गली जनकुपुरा मंदसौर हा.मु. प्रेम कालोनी गली नंबर 02 हमीरगढ़ जिला भीलवाडा राजस्थान वर्ष 2005 में घटना के पश्चात फरियादी का चाकु मारने के पश्चात फरार गया था जो घटना दिनाकं के बाद से फरार था जिसके विरुद्ध फरारी मे चालान प्रस्तुत किया था जो फरारी वारंटी हीरालाल सोनी घटना के पश्चात से दिगर राज्य राजस्थान के ग्राम हमीरगढ़ जिला भीलवाडा राजस्थान से रहने की सूचना मिलने पर मजबुत मुखबीर सूचना तत्र के माध्यम से सउनि मोहनलाल वर्मा , प्र.आऱ. 315 सुनिल टेलर , प्र.आऱ. 139 मनोहर मसानिया, आर. 751 योगेश साहू द्वारा फरारी वांरटी हीरालाल सोनी को करीबन 18 वर्ष से फरारी काटते हुए हमीरगढ़ जिला भीलवाडा राजस्थान से गिरफ्तारी करने में सफलता मिली ।

-: गिरफ्तार फरारी वारंटी का नामः-
हीरालाल पिता मिश्रीलाल सोनी उम्र 55 साल निवासी भुरिया महादेव गली जनकुपुरा मंदसौर हा.मु. प्रेम कालोनी गली नंबर 02 हमीरगढ़ जिला भीलवाडा राजस्थान

सराहनीय कार्यः- उक्त कार्यवाही में निरी. राकेश मोदी मय हमराह फोर्स सउनि मोहनलाल वर्मा, प्र.आऱ. 315 सुनिल टेलर, प्र.आर. 139 मनोहर मसानिया , आर. 751 योगेश साहू सराहनीय योगदान रहा जिनको पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पृथक से पुरस्कृत किया जावेगा ।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment