प्रतापगढ़ नगर परिषद द्वारा 69 एके फर्जी पट्टो पर चला पिला पंजा

Shares

प्रतापगढ़ नगर परिषद द्वारा 69 एके फर्जी पट्टो पर चला पिला पंजा शहर के चितोड़ रोड़ पुराने एसपी ऑफिश के सामने नगर परिषद मय पुलिस जाप्ते के साथ अवैध रूप से हाइवे रोड़ से सटी जमीन पर विगत कई वर्षो से कब्जा जमाया ओर फर्जी तरीके से परिषद से फर्जी पट्टा भी जारी करवालिया था व आज नगर परिषद द्वारा ध्वस्थ कर दिया गया ज्ञात् हो की परिषद क्षेत्र मे पूर्वक सरकार मे मिली भगत से करोड़ो की बेसकीमती जमीने फर्जी तरीके से आवंटन किये गये थे जिसके सबंध मे राजस्थान के राजस्व केबिनेट मंत्री हेमंत मीणा द्वारा सिएम व पीएम को दो बार पत्र लिखे थे ओर उचित कार्रवाई की मांग की थी जिसको देखते हुवे परिषद ने कार्रवाई की उक्त कब्जा धारी द्वारा बताया गया की मुझे ही जान बुज कर टारगेट किया गया जबकि यहाँ ओर शहर के अनेक रोड़ व अन्य शासकी भूमि पर कब्जे व फर्जी पट्टे आवंठन किये गये जिस पर भी कोई कार्रवाई होगी या भ्रष्टाचार व 69 ए मे जारी फर्जी पट्टो का खुलासा होगा,

प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ मे सागर गुमनामी चिस्ती निजामी का 38 वा उर्ष

Shares
ALSO READ -  345 ग्राम अवैध एमडीएमए में 08 माह से वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment